सिवान : 31 जुलाई तक प्रखण्डो मे लगेगा विशेष आधार कैम्प
43924 पेशनधारियो का होगा आधार पंजीकरण
सिवान – समाजीक सुरक्षा पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण करना एवं उनके आधार संख्या को बैंक खाता के साथ सम्बद्ध किया जाना आवश्यक है। ई-लाभर्थी पोर्टल पर अब तक 1,79,479 पेंशनधारियो का डाटा डिजिटलाईज किया गया है। जिसमे 1,35,566 पंेशनधारियों का आधार संख्या प्राप्त हुआ है। शेष 43,924 पेश्ंानधारियो का आधार संख्या अब तक अप्राप्त है, 1,35,566 उपलब्ध आधार संख्या मे मात्र 52,695 आधार संख्या सही है, शेष लगभग 75,146 आधार संख्या मे त्रुटिपूर्ण है, जिसके कारण पंेशनधारियों को आधार सिडेड बैंक खाते मे भुगतान सम्मभव नही हो पायेगा। अतः छुटे हुए 43,924 पेशंनधारियो का आधार पंजीकरण , आधार कलेक्शन एवं 75,146 पेशंनधारियो का त्रुटिपूर्ण आधार का त्रुटि निराकरणा आवश्यक है ताकि सभी योग्य पेंशनधारियो को आधार बेस्ड डीबीटी के माध्यम से पंेशन का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए 25 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयो मे विशेष आधार कैम्प का आयोजन करने का आदेश दिया गय है। इस शिविर मे सभी बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी को उनके प्रखण्ड नगर निकाय के लिए नोडल पदाधिकारी हेतु सभी को नामित किया गया है। जो प्रतिदिन संध्या मे प्रभारी सहायक निर्देशक, समाजीक सुरक्षा कोषांग को उस दिन का प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी अपने क्षेत्र मे विशेष कैम्प हेतु अपने स्तर से पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मी की प्रतिनियुक्ती करना सुनिश्चित करेंगे और इसी सूचना समाजीक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध करायेगें। इसके लिए पोस्टर आदि से प्रचार प्रसार चल रहा है। इसके लिए यह भी आदेश जारी किया गया है कि संबंधित कर्मी डोर-टू-डोर जाकर वैसे पेशंनधारियो का आधार संख्या प्राप्त नही हुआ है, उनसे संपर्क स्थापित करे, जिनका आधार संख्या गलत है या सही आधार संख्या प्राप्त नही हुआ है। आधार कार्ड मे नाम सुधार हेतु प्रखण्ड मुख्यालयांे मे आयोजीत विशेष शिविर हेतु मोबईलीज करेंगे। इसी क्रम मे कर्मी आधार संख्या को बैंक खाता है सीड रने का सहमति पत्र । और ।। भी पेशंनधारियो से प्राप्त करेगंे। इसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, पर्याप्त मात्रा मे सहमति पत्र । और ।। की उपलब्धता सुनिश्चित करेगें।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed