सिवान : जीरादेई में बौद्ध स्तूप का उत्खन्न आरम्भ
जीरादेई – प्रखंण्ड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में स्थित बौद्ध स्तूप की खुदाई पुरातत्व विभाग भारत सरकार के द्वारा रविवार को आरम्भ हो गयी ।पुरातत्व विभाग पटना अंचल के सहायक पुरातत्वविद शंकर शर्मा के नेतृत्व में खुदाई का काम चल रहा है । सर्वप्रथम श्री शर्मा ने धरती माता की पूजा अर्चना किया उसके बाद कुदाल से खुदाई का शुभारंभ किया। प्रखंण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा नेता विनोद तिवारी समाजसेवी दयाशंकर चौबे , संजय सिंह , पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह , आशुतोष कुमार यादव , अरुण कुमार पप्पू , बालेश्वर प्रसाद , माधव शर्मा ,जयप्रकाश श्रीवास्तव ,वृजविहारी दुबे, अशोक सिंह आदि ने भी कुदाल चला कर खुदाई कार्यक्रम में भाग लिया । खुदाई कराने में जनप्रतिनिधियो, ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनता की अहम भूमिका रही । पुरे क्षेत्र में खुदाई को ले काफी उत्सुकुता बनी हुई है । काफी संख्या में लोग देंखने आये थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed