गोपालगंज : हथुआ पदाधिकारी के विरोध में ग्रमीणों ने खोला मोर्चा
हथुआ ( गोपालगंज ) हथुआ प्रखंड के सौरेजी पंचायत अंतर्गत नारैनिया एवं राजापुर गांव में जन वितरण प्रणाली की लचर व्यवस्था से त्रस्त ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय में पहुँच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध एकजुटता दिखाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ को एक लिखित शिकायत दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से अपने पसंदीदा डीलर को अतिरिक्त लाभ पहुंचाने के नीयत से दूसरे डीलरों का राशन किरासन का कोटा टैग कर इससे एकतरफ जहां आपूर्ति पदाधिकारी के मनचाहे डीलर मालामाल हो रहे हैं । वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता को अपने घर से काफी दूर दूसरे गांव में जाकर राशन व किरासन का उठाव करना पड़ रहा है । एक टैग का खेल अमूमन हथुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों बदस्तूर जारी है । हालांकि इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कई बार आपूर्ति पदाधिकारी से भी लिखित शिकायत किया है । हथुआ प्रखंड के उप प्रमुख विजय सिंह ने उपभोक्ताओं के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें लेकर हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ प्रमोद कुमार राम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग किया है ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed