गोपालगंज : संदिग्ध स्थिति मे युवती का शव बरामद
मीरगंज स्टेशन के समीप पानी से मिला शव
परिजनो नें कहां डूबने से हुई मौत
मीरगंज(गोपालगंज) – स्थानीय स्टेशन के पुरबी भाग मे स्थित विशालकाय गड्ढा से गुरूवार की सुबह पुलिस ने एक 15 वर्षीय युवती का शव पानी से बरामद किया। शव के मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगो की भीड़ उक्त स्थल पर जुट गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की अहले सुबह लगभग 6 बजे हरखौली पुरब टोला के कुछ ग्रामीण रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सरोवरनुमा गड्ढा़ की ओर शौच आदि क्रिया के लिए गए तो देखा कि पानी मे एक शव पड़ा हुआ, जिसकी सूचना आस पास के ग्रामीणो को मिली देखते ही देखते उक्त स्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, जितनी मुंह उतनी बात। तब तक किसी के द्वारा इसकी सूचना मीरगंज के थानाध्यक्ष आरएस रावत को मिली और वह सशस्त्र बलो के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष श्री रावत ने बताया कि मृतिका युवती की पहचाान अनीता कुमारी 15 वर्षीय जो हरखौली पुरब टोला निवासी लाल महतो की पुत्री के रूप मे की गई। शव को पोस्टर्माटम हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष श्री रावत न बताया कि मृतका के पिता के ब्यान पर स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे यह कहां गया है कि उनकी पुत्रीगत बुधवार की संध्या घर से शौच आदि के लिए गई जो देर रात्रि तक वापस नही आयी तो खोजबीन शुरू किया गया, परिजन सारी रात्रि युवती को खोजते रहे। सुबह मे जब शव मिलने की सूचना परिजनो को मिली तब परिजन दौड़े भागे उक्त स्थल पर गए तब देखा कि शव उनकी बेटी का ही है। फिर क्या था, परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की की मौत डूबने के कारण हुई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि किसी के द्वारा डुबाया गया है, या वह फिसल कर पानी मे गीर गई है। मामला जांच का विषय है। उन्होने बताया कि पुलिस अन्य कई बिंदुओ पर जांच कर रही है, जिसका खुलासा पोस्टर्माटम रिर्पोट आने के बाद ही हो पाएगा। इस घटना को लेकर मीरगंज व आसपास के इलाको मे तरह-तरह के चर्चाआ का बाजार गर्म है, जितनी मुह उतनी बात निकल रही है। सबकी निगाहे पोस्टर्माटम रिर्पोट व पुलिस की जांच रिर्पोट पर टिकी है। आखीर अनीता की मौत का रहास्य क्या था? सभी यही जानने को उत्सुक है। थानाध्यक्ष श्री रावत ने बताया कि प्राथमिकी तो परिजनो के ब्यान पर ही की गई है। लेकिन जांच अन्य बिंदुओ पर भी चल रही है, जल्द ही सच्चाई से पर्दा उठ जाएगा।
परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल
हरखौली पुरब टोला निवासी लाल महतो की पुत्री अनीता कुमारी की डूबने से हुई मौत की घटना के बाद से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजन यह समझ नही पा रहे है कि आखीर बेटी के साथ यह क्या हो गया, मां, भाई व पिता को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आसपास के लोगो व नाते रिश्तेदारो द्वारा परिजनो को समझाया व ढाढस बंधाया जा रहा है। लेकिन परिजन अपने-आप को संभाल नही पा रहे है। समूचे मुहल्ले मे करूणा चित्कार गुंज रही है यहां आने वाले सभी ब्यक्ति अपने-आप को संभाल नही पा रहे है। समूचे मुहल्ले मे करूण चित्कार गूंज रही है, यहां आने वाले सभी ब्यक्ति अपने आंखो के आंसु को नही रोक पा रहे है। संध्या मे पोस्टर्माटम के पश्चात् शव जैसे ही मृतक के घर पर पहुचां करूण चित्कार और बढ़ गई है। लोगो की भीड़ एकबार पुनः मृतिका के दरवाजे पर उमड़ पड़ी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed