गोपालगंज : पंचदेवरी में रेलवे हाल्ट तैयार, अब ट्रेन का इंतजार

प्रतिदिन दौड़ायी जा रही है मालगाड़ी
10 वर्षों से उम्मीद लगाये थे क्षेत्रवासी

पंचदेवरी(गोपालगंज) –
पंचदेवरी में रेलवे हॉल्ट बनकर तैयार हो गया है। अब क्षेत्रवासी फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का वह सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। जिसे लोगों ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के रेलमंत्रित्व काल में देखा था। पिछले 10 वर्षों से लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं। जब फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन पंचदेवरी पहुंचकर इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए इतिहास कायम करेगी। हथुआ-भटनी रेलखंड का निर्माण कार्य पंचदेवरी तक पूरा कर लिया गया है। पिछले कई दिनों से रेलवे लाइन की जांच को लेकर मालगाड़ी दौड़ायी जा रही है। अति शीघ्र फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए पंचदेवरी के तिवारी छपरा के पास बने रेलवे हॉल्ट को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है। ट्रेन संचालन की सूचना से क्षेत्रवासियों में काफी खुशी व्याप्त है। इस ट्रेन का परिचालन क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए वरदान साबित होगा। बता दें कि जुलाई 2005 में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने रेलमंत्रित्व काल में हथुआ-भटनी रेलखंड का उदघाटन किया था। बीच में कुछ वर्षों तक निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया था। लेकिन, इधर कुछ महीनों से निर्माण कार्य काफी तेजी से हुआ है। इसे पंचदेवरी तक पूरा भी कर लिया गया है। रेल विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है, अगले माह से फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन का पंचदेवरी तक जाना तय माना जा रहा है.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com