सीवान : बढ़ने लगा सरयू का जल स्तर
गुठनी(सीवान) – प्रखंड मुख्यालय के बगल से गुजरने वाली पवित्र सरयू व छोटी गंडकी नदी में लागातार हो रही वर्षा व बड़ी नदियों से पानी आ जाने से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि बुधवार के शाम तक पानी स्थिर था बावजूद पानी बढ़ ही रहा था। बाढ़ नियंत्रण व जिला प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने व सावधानी बरतने के लिए गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गुठनी होकर गुजरने वाली 7 नं गोगरा तटबंध पर श्रीकरपुर चेक पोस्ट से गुठनी छठ घाट तक प्रतिनियुक्त जवानों में जयप्रकाश पटेल, श्रीमन नारायण शुक्ल, राजकपूर शुक्ल व हेमनारायण राम शामिल है। वही ग्यासपुर से मैरिटार तक प्रतिनियुक्त जवानों में भीम यादव, बादशाह सिंह व दिनेश शुक्ल शामिल है। ये सुरक्षा गार्ड नदी के द्वारा कटाव, जल स्तर में बृद्धि व अन्य खतरों पर नजर रखेंगे। बढ़ रही जल स्तर की जांच के लिए जिला से बाढ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद, कनीय अभियंता सुनील कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ गुठनी के नदी किनारे के गावो तीरबलुआ, ग्यासपुर, मैरिटार, श्रीकरपुर इत्यादि का दौरा कर नदी के बढ़ रहे पानी व कटाव की आशंका का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों को बाताया की अभी किसी भी प्रकार का खतरा नदी के पानी से नहीं है और नाही गुठनी क्षेत्र में कही कटाव हो रहा है l मगर फिर भी बांधों पर लगातार दबाव बना हुआ है और जलस्तर बढता गया तो बाढ का खतरा उत्पन्न हो सकता है ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed