सिवान : निबंधन कार्यालय खोलने की मांग
सिवान – जेपी सेनानी आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक पंचायत व प्रखंड में शादी निबंधन कार्यालय खोलें, जहां शादी कराने वाले दोनों पक्ष फार्म भर कर दहेज ना लेने व न देने का शपथ लें। इस पहल पर दहेज प्रथा वह बाल विवाह पर रोक लगेगी। सरकार किसी में चकबंदी अभियान और सिंचाई की भी व्यवस्था करे ताकि खेत में अच्छी उपज हो। जारी अपने वियाप्ति में श्री सिंह ने कहा है कि आधुनिक युग मे मदरसा व संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय आदि में कंप्यूटर विज्ञान, अंग्रेजी व गणित की पढ़ाई की जय। उन्होंने कहा कि सिवान कचहरी स्टेशन को आधुनिक सुविधाओ से लैस किया जाय। जहा बिजली -पानी, विश्रामालय व सुरक्षा के प्रयाप्त व्यवस्था हो।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed