गोपालगंज : आंदोलन के तीन माह बाद भी नहीं लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण को लेकर व्यवसायियों ने की थी मांग.
पदाधिकारियों ने शीघ्र कैमरा लगवाने का दिया था आश्वासन.
पंचदेवरी(गोपालगंज) – कटेया थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कटेया नगर पंचायत एवं पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय में कई प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात सामने आई थी। इसके लिए पंचदेवरी में व्यवसायियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर जोरदार आंदोलन किया था। व्यवसायियों की मांग पर प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने अति शीघ्र सभी चयनित जगहों कैमरा लगवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन, आज तक उस पर कोई पहल नहीं की गयी। व्यवसायियों का मांगपत्र धीरे-धीरे सरकारी फाइलों मेंपर सिमटने लगा है। इधर, प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर मांग पूरी नहीं किये जाने के कारण व्यवसायियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो पंचदेवरी के चर्चित फर्नीचर व्यवसायी मुमताज अंसारी की गत छह अप्रैल की रात गोलीमार कर की गयी हत्या के बाद 12 अप्रैल को व्यवसायियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर आंदोलन किया था। उनमें चौराहे तथा बाजार के अन्य प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए आवाज उठाई गयी थी। बाजार के व्यवसायियों की यह प्रमुख मांग थी। मौके पर पहुंचे प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आश्वासन देकर आंदोलन को शांत करा दिया। आज तीन माह से अधिक हो गये, लेकिन प्रशासन द्वारा इस संबंध को कोई पहल नहीं की जा रही है। प्रशासन की इस उदासीनता से व्यवसायियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन यदि इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेता है, तो फिर आंदोलन शुरू होगा.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार का कहना है कि कटेया तथा पंचदेवरी में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है। शीघ्र ही इन दोनों प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये जायेंगे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed