किसान से घूस लेते निगरानी के हत्थे चढ़े अमीन साहब
बेगूसराय. बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने बेगूसराय जिले के सिकरहुला पंचायत में एक किसान से 35 हजार रुपये रिश्वत लेते अमीन रविन्द्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सिकरहुला गांव के किसान अरुण कुमार सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि भूमि मापी कर उनकी जमीन को अलग करने के एवज में भूमि सर्वे अमीन रविन्द्र सिंह यादव ने उनसे 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। सूचना के बाद मामले का सत्यापन कराया गया और सही पाये जाने पर ब्यूरो की एक टीम का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि इसी टीम ने आज दोपहर किसान अरुण से 35 हजार रुपये रिश्वत लेते सिकरहुला गांव से रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया । ब्यूरो की टीम अमीन को पटना लेकर रवाना हो गयी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed