नालंदा में जहरीला प्रसाद खाने से 60 ग्रामीण बीमार
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.
बिहारशरीफ. बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को विषाक्त प्रसाद खाने से 60 ग्रामीण बीमार हो गये जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लालबाग गांव निवासी छोटे चौहान के घर पर कल रात सत्यनारायण भगवान की पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा में बचे प्रसाद को आज सुबह में ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया जिसे खाने से करीब 60 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुयी । बीमार लोगों में 30 बच्चों के अलावा महिलाएं भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीमार लोगों को तत्काल बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed