गोपालगंज : दलित बस्ती में कानून मंत्री ने बजार से मंगाए प्लेट में खाया खाना
कार्यालय संवाददाता
बिहार कथा. गोपालगंज. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दलित बस्तियों में पहुंच कर किसी दलित के घर खाना खाते थे, फिर भाजपा वाले उस पर निशाना साधते थे. अब हालत उलट है. भाजपा के नेता इन दिनों दलित बस्तियों में पहुंच कर किसी दलित या आदिवासी के घर खाना खा कर वाहवाही बटोर रहे हैं. मजेदार बात तो यह है कि जब ये अपनी टीम के साथ दलित के घर खाना खाना पहुंचते है तो खाना बाहर से आता है. प्लेट भी बाहर की होती है. ताजा मामला गोपालगंज का है. कानून व टाईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को गोपालगंज जिले के महम्मदपुर में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करने के बाद कुशहर गांव में दलितों के साथ खाना खाया. उनके आसपास भाजपा के नेता बैठे.बीच मंत्री जी के पास एक दलित को बैठा दिया गया. मजे की बात तो यह है कि आमतौर पर दलितों के घर खाना खाना यह संकेत होता है कि वे किसी तरह की छुआछूत को नहंी मानते हैं, लेकिन नजार ऐसा था कि जो खाना खाया वह किसी दलित के घर में नहीं आयोजन कार्यक्रम में बना था. खाना भी बाजार से खरीद कर लाए गए डिस्पोजल प्लेट में खाया. एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यदि वे दलित के हाथ उसके चूल्हे पर बना खाना उसके घर के ही प्लेट में खाते तो समझ में आता है कि यह काम नाम कमाने के लिए नहीं असल में छूआछूत मिटाने के लिए है.
मोदी सरकार के तीन साल का गुणगान
खाना खान से पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा िाक देश मे उज्ज्वला के अन्तर्गत महिलाओं को केवल बिहार में ही बड़े पैमाने पर गैस कनेक्शन दिए गए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं से देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. कानून मंत्री ने महम्मदपुर में दर्जनों गरीब महिला और पुरूषों के बीच गैस कनेक्शन वितरित किया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार दलितों, गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है.
लालू परिवार पर कटाक्ष
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गोपालगंज की धरती के लाल लोगों को मंत्री बनाने के लिए उनकी जमीन अपने बेटे—बेटियों के नाम करवा लेते थे. परन्तु नरेन्द्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल में कोई उंगली उठाने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ अगर कोई आंख उठा कर भी देखता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि डेढ साल में अट्ठाइस करोड़ गरीबों का खाता जनधन योजना के अन्तर्गत खुला. केवल बिहार मे चौबीस लाख अस्सी हजार गैस कनेक्शन माताओं को दिया गया. मंत्री ने एनएच 28 के डुमरिया पुल पर भी गहरी चिंता जतायी और कहा कि वे विभाग के मंत्री नितिन गडकरी जी को इस समस्या से अवगत करायेंगे और शीघ्र डुमरिया घाट पुल का कायाकल्प होगा. केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज मौजूद थी.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed