गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह बोले-सुरेश प्रभु से अच्छा रेलमंत्री थे लालू यादव
कार्यालय संवाददाता
बिहार कथा.गोपालगंज
गोपालगंज के भाजपा विधायक सुबाष सिंह ने लालू प्रसाद की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान रेलमंत्री सुरेश प्रभु से अच्छा रेलमंत्री लागू यादव थे. यह बात उन्होंने बीते दिनों गोपालगंज में स्व .हरेकृष्ण राय सभागार, कररिया में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में मंच से कही. मामला यह था कि जब मंच पर कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए गोपालगंज के भाजपा विधायक सुबास सिंह को आमंत्रित किया गया तो वे बोलते-बोलते अचानक ही थावे बीते सप्ताह मंगलवार को थावे-मशरक रेलखंड के उद्घाटन कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा को लेकर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि थावे-मशरक रेलखंड उद्घाटन मौके पर जो शिलापट्ट लगा है, उसमें स्थानीय विधायक का नाम नहीं है. इसमें मंत्री और संसद का ही नाम है, जबकि प्रोटोकॉल में स्थानीय विधायक का ही नाम होना चाहिए. इससे अच्छा तो रेलमेंत्री लालू यादव थे, जिन्होंने ऐसे मामले में कभी भेदभाव नहीं किया और सभी विधायकों का नाम देते थे, चाहे वह उनकी पार्टी का हो या किसी और पार्टी का. भाजपा के कार्यक्रम में विधायक सुबाष सिंह के द्वारा लालू प्रसाद के तारीफ के दो शब्द से सभागार में उपस्थित भाजपा के लोग कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित रह गए, लेकिन विधायक की स्थिति को भांपते हुए बात संभाल लिए और मूल विषय पर आ गये.
विधायक के मुख से लालू यादव की तारीफ पर राष्ट्रीय युवा जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीव देव उनका अभिनंदन करते हुए कहा है कि विधायक ने सच बोला है. लालू प्रसाद समाजिक न्याय के मसीहा रहे हैं, उन्होंने दलगत आधार पर कभी भेदभाव नहीं किया है. वहीं भाजपा के जिलाअध्यक्ष बिनोद कुमार का कहना है कि इसमें उपेक्षा जैसी कोई बात नहीं है, लालू यादव के समय जहां-जहां बिहार के उद्घाटन कार्यक्रम हुए उसमें ज्यादातर स्थानीय विधायक उनके दल यदि कोई दूसरे दल का रहा तो अपने पार्टी के विधायकों के नाम के साथ दूसरे दल के विधायकों का नाम डाल देते थे. भाजपा चूंकि केंद्र में शासित हैं, इसलिए प्रोटोकॉल में संसद का नाम शिलापट्ट पर है.
जिला कार्यसमिति की बैठक आज स्व .हरेकृष्ण राय सभागार, कररिया गोपालगंज में आयोजित हुई, यह बैठक स्व हरेकृष्ण राय के श्री चरणों मे समर्पित रही. बैठक में जिला प्रभारी अजित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, सदर विधायक सुबाष सिंह, निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रम्हांन्द राय, पूर्व जिला अध्यक्ष साधुशरण पांडेय, हरिनारायण सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,ब्रजकिशोर सिंह, सुबाष सिंह तोमर सहित जिले कार्यसमिति सदस्य, मण्डल प्रभारी,मण्डल अध्यक्ष सहित मंच मोर्चो के अध्यक्ष मौजूद रहे.
सांसद जनकराम को निचा दिखा कर मिथलेश तिवारी का कद बढ़ा गए राजीव प्रताप रूडी!
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed