केन्द्र सरकार कर रही सीबीआई का ग़लत इस्तेमाल : प्रदीप देव
गोपालगंज. biharktaha.com राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कीं,गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी ने संघ शंकराचार्य से आरक्षण खत्म करने के लिए कह दिया तो केंद्र की तोता सीबीआई उनके पीछे पड़ गई। देश की अभिजात्य पोषक मीडिया लालू को चाराचोर सिद्ध करने में पूरी ताकत झोंक डाली। जिस लालू ने चाईबासा में स्कूटर के नम्बर पर ट्रक चलाने का फर्जीबाड़ा पकड़ा, मुकदमा लिखवाया, वही लालू चारा घोटाले के मुजरिम बना दिये गए। जगन्नाथ मिश्रा साहब के समय घोटाला हुवा और मुजरिम लालू जी भी बना दिये गए। एक ही अपराध में लालू जी को जेल और जगन्नाथ मिश्रा जी को बेल हो गयी। अद्भुत है यह इंतजाम जिसमे मिश्रा को बेल तो यादव को जेल हो जाता है। श्री देव ने बताया कीं लालू जी से अनायास ही मुंहजोर लोग नही जलते हैं,उसके पीछे कारण है क्योंकि लालू जी गलजोर लोगो की दवा हैं। लालू जी के शब्दो मे परमाणु बम सदृश विस्फोट है।लालू जी ने अपने राजनैतिक अभ्युदय काल मे जो ऐतिहासिक कार्य किये है वे देश की उन्होंने ने बताया कीं यथास्थितिवादी ताकतों के लिए नासूर है। लालू जी ने रामरथ रोक के देश की कम्युनल ताकतों को खुलेआम चुनौती दे डाली थी तो वहीं उन्होंने खुद को सोशल जस्टिश के मुद्दे में झोंक डाला था। मण्डल की लड़ाई को फतह करने के लिए लालू जी ने रामजेठमलानी जैसे ख्यातिप्राप्त वकील को खड़ा कर पिछड़े वर्गों को हक़ दिलाने की जोरदार पहल कर सम्पूर्ण सामाजिक न्याय विरोधी ताकतों को चुनौती दे डाली थी। मौक़े पर- नरवदेश्वर मिश्रा, नितेश यादव, सूर्यकान्त यादव,संभव गिरी, राकेश तिवारी, सुनील राम, विस्वाकर्मा गुप्ता, md गुफ़रान, संजीव सिंह अदी थे
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed