बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों का थाना पर हमला, आगजनी
संवाददाता. गया. बिहार में गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में मोरहर नदी से बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने आज थाना और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ एवं आगजनी की। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पंचदेवता बालू घाट पर बालू उठाव में लगे मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों की आज ग्रामीणों ने पिटायी कर दी । इसकी सूचना जब ठेकेदार को मिली तब वह कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया । इसके बाद ग्रामीणों के साथ ठेकेदार का विवाद हुआ । इसी दौरान ठेकेदार और उसके समर्थक हवा में गोलियां चलाते हुए फरार हो गये । ग्रामीण कई दिनों से बालू उठाव का विरोध कर रहे थे। सूत्रों ने बताया गोली चलाये जाने के बाद ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस पर ठेकेदारों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए थाना पर हमला कर दिया। उग्र ग्रामीणों ने थाने पर पथराव करने के बाद एक जीप तथा एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी । ग्रामीणों के पथराव में तीन पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उग्र लोगों ने निकट के प्रखंड कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की तथा कॉलेज मोड़ के निकट सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। इसबीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और उपद्रवियों पर पुलिस नजर रख रही है ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed