सिवान : डीएम ने लिया मूल्यांकन केंद्र का जायजा
सभी केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
सीवान – डीएम महेंद्र कुमार ने मुल्यांकन केंद्र वी एम उच्च विदयालय इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया और तैनात दंडाधिकारी को उचित दिशा देते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बिना अनुमति पत्र के अंदर प्रवेश से रोक लगाने को कहा. बताते है कि सरकार द्वारा समय से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा परिणाम घोषित करने व विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा अपने मांगों को लेकर कॉपियों के मूल्यांकन बहिष्कार के बीच जिला पदाधिकारी ने कॉपियों के मूल्यांकन कराने की जिम्मेदारी खुद ली है। डीएम महेंद्र कुमार मूल्यांकन केंद्रों का जायजा लिया व कॉपियों के मूल्यांकन में तेजी लाने का निर्देश ।अन्य केंद्र पर भी दौरा राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व डीएवी पीजी कॉलेज शामिल है.
डीएम ने कहा कि यदि किसी शिक्षक को मूल्यांकन केंद्र पर जाने से डर लगता है तो वे सीधे समाहरणालय में रिपोर्ट करेंगे जहां से उन्हें केंद्र पर पहुचाया जायेगा।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed