नौ साल में चार मर्दों से शादी, साथ ले जाने के लिए दो पति आपस में भिड़े
बिहार कथा. नवादा. एक महिला ने चार युवकों से प्रेम किया और सबसे शादी भी कर ली। शुरू के दो पतियों ने तो अपनी बेवफा पत्नी को छोड़ दिया, लेकिन बाद के दो युवक महिला को अपने घर ले जाने पर अड़ गए। 9 साल में चार शादी करने वाली पूजा अब असमंजस में थी कि किस पति के घर जाए और किसे छोड़ दे। मामला पुलिस के पास पहुंचा को वह चौथे पति राजेश के साथ जाने की बात करने लगी। मामला घटना बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाने की है। बुधवार को राजगीर की ओर से गाड़ी से महिला और उसके दो प्रेमी हिसुआ की ओर जा रहे थे। रास्ते में नारदीगंज बाजार में दोनों प्रेमी वीरू यादव और राजेश राजवंशी महिला को अपने अपने साथ ले जाने के लिए लड़ने लगे। विवाद पर पुलिस पहुंच गई और सबको थाने ले गई।
एक के बाद एक की चार शादियां
मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के गोविंदपुर थाना के कुतरनचक निवासी पूजा ने 9 साल में चार शादियां की है. पूजा ने पहली शादी गोविंदपुर के जेपी नगर निवासी सत्येन्द्र राजवंशी से की, लेकिन उसके साथ विवाद हो गया। इसके बाद पूजा ने दूसरी शादी अकबरपुर के दरियापुर गांव निवासी दीपू कुमार से की, लेकिन जल्द ही पूजा ने उसे छोड़ दिया। पूजा ने तीसरी शादी हिसुआ के खानपुर के वीरू यादव से की। वीरू पहले से शादीशुदा है, पहली पत्नी से उसके दो बच्चे हैं। चौथी शादी पूजा ने नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना के दानापुर के राजेश राजवंशी से की है।
तीसरे और चौथे पति में रखने को लेकर विवाद
पूजा को तीसरा पति वीरू और चौथा पति राजेश दोनों अपने साथ रखना चाहते हैं। थाने में जब पूजा ने राजेश के साथ जाने की इच्छा जताई तो वीरू भड़क गया। वीरू पूजा को याद दिलाने लगा कि उसने प्यार के चलते पिछले दिनों में कितने काम किए हैं। पूजा कहती है कि उसने राजेश से दस दिन पहले शादी की है। उसी के साथ जीवन गुजारना चाहती है। इस बीच तीसरा प्रेमी वीरू की पत्नी और बच्चे को लेकर थाना पहुंच गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि कोई लिखित शिकायत नहीं है। इसलिए कार्रवाई संभव नहीं है। पूजा जिसके साथ जाना चाह रही है उसके साथ बांड भरा कर भेज दिया जाएगा।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed