भ्रूण हत्या का हब बना तरवारा बाजार
- भ्रूण हत्या का हब बना तरवारा बाजार, रोज होते है तरवारा में लिंग परिक्षण, जंगली जानवर नोचते हुए सड़को तक ला देते है नवजात शिशु के शव, सन-सनी।
सिवान तरवारा जी बी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार आये दिनों अवैध भ्रूण हत्या का हब बन गया है। यहाँ लिंग परिक्षण करवाकर भ्रूण हत्या करवाने वाले लोग चिकित्सको से मिल कर भ्रूण हत्या करवाते है तथा आसानी से चले जाते है वही नवजात शिशु के शव की चिकित्सक ठिकाने लगाने के लिए यत्र-तत्र फेक देते है जिससे कुते बिल्ली व जंगली जानवर सड़को तक नोचते हुए ला देते है जिससे मानवता शर्मसार हो जाती है। अवैध सम्बन्ध वाले लोग चुपके-चुपके यहाँ आते है तथा भ्रूण हत्या करवाने के बाद आराम से घर चले जाते है। सबसे बड़ी बात तो यह है की यहाँ पर कुकुरमुते की तरह अवैध रूप से दर्जनों झोला छाप चिकित्सक बड़े- बड़े अक्षरो में डिग्री डिप्लोमा का बोर्ड लगा कर खुलेआम स्वास्थ्य बिभाग के आँखों में धूल झोक कर फर्जी डिग्री पर क्लीनिक व नरसिंग होम चला रहे है और ग्रामीण क्षेत्र के भोली भली जनता व किसानो को अपनी जाल में ग्रामीण स्तर पर बहाल दलालो के माध्यम से बुला कर लूट रहे है। एक तरफ जहाँ सरकार के द्वारा बेटी बचाने के लिए प्रचार प्रसार में जुटी हुई है वही झोला छाप चिकित्सक लिंग परीक्षण कर बेटियो को इस दुनिया में आने से पहले ही मार देते है और अपनी जेब भरने में कोई कसर नही छोड़ते है जिससे मानवता शर्मसार हो रही है। भ्रूण हत्या कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी यह झोला छाप चिकित्सक लिंग परीक्षण करवाने के बाद भ्रूण हत्या कर ठेंगा दिखा रहे है।
क्या कहते है बिभागीय पदाधिकारी
इस सन्दर्भ में जिला चिकित्सा पदाधिकारी सिवान शिवचंद्र झा ने बताया की जिले के कई बाज़ारो पर अवैध रूप से नरसिंग होम और क्लिनिक फ़र्ज़ी डिग्रीधरी डाक्टरो के द्वारा चलाये जाने की सुचना प्राप्त हुई है जिस पर एक सर्वे टीम की गठन की गई है जो अभी सर्वे कर रही है इसके बाद जाँच कर फ़र्ज़ी डॉक्टर व अस्पताल के विरुद्ध नोटिस कर करवाई की जायेगी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed