गोपालगंज : सरकारी फंड के लिए तरसते प्रखड़ प्रमुखों ने दिया धरना
12 सूत्री मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना
गोपालगंज biharkatha.com। सोमवार कोशहर के अंबेडकर चौक पर जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षा की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान में पंचायत को प्रथम इकाई का दर्जा दिया गया है। इसमें पंचायत समिति को कई अधिकार दिए गए हैं। लेकिन धरातल पर स्थिति भिन्न है। वक्ताओं ने कहा कि हम धरना के माध्यम से सरकार ने पंचायत समिति को उसका अधिकार दिए जाने की मांग करते हैं। वक्ताओं ने पूर्व की भांति पंचायत समिति में राशि आवंटित करने, पूर्व की भांति मनरेगा योजना को संचालित करने व कार्य एजेंसी को पंचायत समिति को अधिकृत किए जाने, पूर्व की तरह तेरहवीं व चौदहवीं वित्त की योजनाओं का लाभ दिए जाने, पंचायत वित्त आयोग की राशि बीस प्रतिशत से बढ़ाकर तीस प्रतिशत तक किए जाने, प्रमुख व उप प्रमुख सहित अन्य सदस्यों को मानदेय विधानसभा के सदस्यों के अनुसार दिए जाने, प्रखंड प्रमुख को प्रखंड मुख्यालय में आवास, वाहन व सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए जाने तथा पंचायत समिति की अनुशंसा पर गरीबों को आवास व अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की। धरना पर बैठने वालों में उचकागांव प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के अध्यक्ष धनंजय राय, सदर प्रखंड की प्रमुख सबिता देवी, सिधवलिया प्रमुख संगीता ¨सह, बैकुठंपुर प्रमुख मीना देवी, कुचायकोट प्रमुख बबली देवी, थावे प्रमुख सोनाली कुमारी, हथुआ प्रमुख सलामती देवी, फुलवरिया प्रमुख तब्सुम आरा, बरौली प्रमुख कुमारी पुष्पा, हरेंद्र चौधरी, दिवाकर यादव सहित कई नेता व जनप्रतिनिधि शामिल थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed