गोपालगंज में महेंद्र महिला कॉलेज में ऐसा मजाक? मैट्रिक के मास्टर, मृतक जांचेंगे इंटर की कॉपी!!
गोपालगंज। बिहार में टॉपर घोटाले के बावजूद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपनी गलतियों से सबक लेने को तैयार नहीं है। गोपालगंज में इंटर परीक्षा की कॉपी चेक के लिए वैसे लोगों की सूची भेजी गयी है जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं। साथ कई ऐसे लोग भी हैं जिनका वर्षों पहले उस विद्यालय से तबादला हो गया है। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज का है। जहां की प्रोफेसर किरण सिन्हा का देहांत वर्ष 2008 में ही हो गया था। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार इंटर की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए उनकी भी सूची में नाम भेज दिया है। दिवंगत प्रोफेसर किरण सिन्हा के पति बीके सिन्हा के मुताबिक उन्हें महेंद्र महिला कॉलेज से फोन कर सूचना दी गयी की उनकी पत्नी को भी उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गयी है। हालांकि बीके सिन्हा को परीक्षा समिति की तरफ से कोई पत्र नहीं दिया गया है।
दूसरा मामला राजेश कुमार रवि का है। राजेश कुमार के मुताबिक इस बार मूल्यांकन की सूची में वैसे लोगों का भी नाम भेजा गया है जो वर्षों पूर्व ही विद्यालय छोड़ चुके हैं। वे बिहार सरकार की सेवा में भी नहीं है। जबकि कुछ ऐसे लोगों को कॉपी के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गयी है जो मैट्रिक के शिक्षक है। और उन्हें इंटर की कॉपी की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र भी लिखा गया है। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed