गोपालगंज : भगत सिंह की शहादत पर मजदूरों के लिए अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल

बिहार कथा. गोपालगंज. भगत सिंह की शहादत पर फेसबुक पर दो शब्द और फोटो कॉपी पेस्ट कर ने से क्रांति नहीं होती है. क्रांति आदर्श के वसूलों पर चलने से होती है…शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत पर सच्ची श्रद्धांजलि देने जो काम गोपालगंज के आजत शत्रु व उनकी टीम कर रही है, वह निश्चय अभिनंदन का है. मामला नगर परिषद गोपालगंज का है. यहां काम करने वाले सैकड़ों सफाईकर्मी जो डेलीवेज पर काम कर रहे हैं, किसी ने किसी तरह से नगर परिषद की व्यवस्था से शोषित हैं. नगर परिषद के लोग इन्हीं सफाईकर्मियों का हक डकार कर अपनी जेब भारी कर रहे हैं.इसी की खिलाफत पिछले कई दिनों से अजात शत्रु कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार को काला झंडा दिखा कर पुलिस प्रशासन का कोप भी झेल चुके हैं. जेल भी जा चुके हैं. लेकिन टस से मस नहीं हुए. सफाईकर्मियों के हीत के लिए अड़े हुए हैं. बार-बार मांग के बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं हुआ तो भगत सिंह की शहादत पर ही अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर जा बैठे हैं. अन्याय के खिलाफ भगत सिंह ने भी जेल में भूख हड़ताल किया था. तब विदेशी अंग्रेज झुके थे. पर आज अंग्रेज की भूमिका में कोई और नहीं अपने ही देश के लोग हैं. नगर परिषद की अध्यक्ष बब्लू पांडे की धर्मपत्नी संजू देवी हैं. सीईओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव हैं. आधी रात में अजातशत्रु जी से बात हुई. उन्होंने बताया कि परिषद का सारा कामकाज बब्लू पांडे ही देखते हैं, लेकिन मजदूरों की जैनमिन बात होती हैं तो दिल छोटा पड़ जाता है. फिलहाल यहां बदबूदार कचरे को साफ करने के एवज में मजदूरों को 275 रुपए की दिहाड़ी दी जा रही है, मजदूर 75 रुपए अधिक 350 रुपए मांग रहे हैं. यदि परिषद मांग मान भी लेती हैं तो बब्लू पांडे जी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ठेके में इससे ज्यादा राशि की हेरफेर होती है…

आधी रात में धरने का एक मार्मिक दृश्य






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com