सीतामढ़ी : जामा मस्जिद पर दावेदारी को लेकर जंग, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

सीतामढ़ी। मेहसौल स्थित जामा मस्जिद में नमाज को लेकर मुस्लिमों का दो गुट आपस में उलझ गये। हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची। करीब छह घंटे तक दोनों पक्षों के साथ बैठक चली, जिसके बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम दो गुट में बंट गये। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मस्जिद में नमाज पढ़ने से मना किया। जिसके लेकर दोनों के बीच तनाव बन गया। एक पक्ष का कहना है कि सीतामढ़ी में 30 मस्जिद है, लेकिन मेहसौल स्थित जामा मस्जिद सबसे ज्यादा पुराना है और यहां लोग नमाज अता करते हैं। लेकिन कुछ दबंग लोग इसपर कब्जा जमाना चाह रहे हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ छह घंटे तक बातचीत की। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर अपनी अपनी दावेदारी पेश करने को कहा है। तब तक दोनों पक्ष के लोग  मस्जिद में नवाज अदा करेंगे। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस कैंप कर रही है। बता दें कि इस मस्जिद में पांच वक्त का नमाज अता की जाती है, लेकिन तनाव को देखते हुए शनिवार शाम को तीन वक्त की नमाज अता की गयी। http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com