गोपालगंज : अन्नदाता के दर्द पर भाजपा का ‘धरना वाला मरहम’

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 7 लोग, स्टेज पर लोग और लोग बैठ रहे हैंकिसानों की समस्या को लेकर एनडीए का एक दिवसीय धरना
गोपालगंज : Biharkatha.com  गोपालगंज के अम्बेडकर चौक पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन के कार्यकत्ताओं ने आज एक दिवसीय धरना भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में दिया.  भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने बिहार सरकार की किसानों के प्रति रवैया को लेकर काफी क्षोभ व्यक्त किया. भाजपा  के नेतृत्व में इस धरना से किसानों की समस्या का समाधान कब होगा,यह तो तय नहीं, लेकिन इतना तय है कि इससे भाजपा किसानों के दर्मदर्द के रूप में सामने आई है. यह धरना अन्नादाता के दर्द पर एक मरहम की तरह राहत का अनु•ाव दे सकता है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार  ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति में किसानों का शोषण बिचौलियों के माध्यम से करवाया जा रहा हैं. क्रय केंद्र तो खुले है लेकिन धान की खरीदारी न के बराबर हैं. धान बिक्री की प्रक्रिया में नए-नए नियम लागू कर उसे और जटिल बना दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर राज्य सरकार और कृषि विभाग दोनों उदासीन हैं. गोपालगंज जिला बाढ़ और सुखाढ़ दोनों की स्थिति से प्रभावित हुआ है. उसके बाद भी न तो बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सकी है. और नाहीं डीजल अनुदान का पैसा. श्री कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष धान खरीदारी में तीन सौ रुपये का बोनस प्रति क्विंटल इसलिए दिया गया था कि उस समय विधानसभा चुनाव था. वहीं कृषि मेला में मिलने वाले कृषि यंत्रों में भी महंगे कृषि उपकरण बेचे जाने तथा समय से अनुदान का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने गोपालगंज को गन्ना बाहुल्य क्षेत्र बताते हुए चीनी मिल द्वारा किसानों का शोषण करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बिगडती क़ानून व्यवस्था से आमजन काफी भयक्रांत हैं. वहीं उन्होंने क़ानून व्यवस्था के साथ अधिकांश किसानों की समस्याओं तथा समुचित सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की उदासीनता एवं प्रशासन के अकर्मण्यता के कारण किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. धरना में बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी, लोजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, मार्कंडेय राय शर्मा, उमेश प्रधान, कामेश्वर कुशवाहा, रामाज्ञा यादव, सचिन कुमार सिंह, मंजू देवी, सबिता सिंह, मकसूदन कुशवाहा सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल थे.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com