हथुआ : बच्चे ने BJP नेता की पत्नी पर कंकड़ फेंका तो उसे किडनैप करने लगे, मास्टर बचाने आए तो बंदूक की बट से मार कर किया अधमरा

मानव शृंखला से लौट बच्चे और शिक्षक , इसी इसी बीच हथुआ आईटीआई के पास मामूली बात पर हुआ बतंगड़,  पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी शिक्षकों को पहुंचाया अस्पताल
कार्यालय संवाददाता. हथुआ/गोपालगंज  : मानव शृंखला कार्यक्रम से लौट रहे बच्चों ने चैनपुर के मुखिया शांता शाही के वाहन पर रोड़ा फेंक दिया. मुखिया के समर्थक गाड़ी रोक टैÑक्टर से खींच कर बच्चों को बैठाने उतारने लगे. जब शिक्षकों ने बीच बचाव किया तो मुखिया के साथ के आदमी मे बंदूक के बट से उन्हें बेरहमी से इतना मारा कि उन्हें अस्पताल में •ार्ती कराना पड़ा. •ाागने के क्रम में एक शिक्षक को रौंद दिया. घटना हथुआ आइटीआइ मोड़ की है.  चैनपुर की मुखिया शांता शाही •ााजपा नेता कृष्णा शाही की पत्नी है. श्रीमती शांत शाही का कहना है कि उनपर जानलेवा हमला किया, जिसमें वे बाल बाल बच गर्इं. घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.  शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों शिक्षकों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शिक्षक मिर्जापुर मध्य विद्यालय के संतोष सिंह व बरी धनेश मध्य विद्यालय के अनिल प्रसाद बताये जाते हैं.  एक प्रत्यक्षदर्शी ने बिहार कथा को बताया कि घटना मामूली थी. यदि किसी बच्चे ने कंकड़ फेंक दिया तो उसे इंगनोर करना चाहिए था. बच्चे उत्साह में थे. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया.वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मुखिया के अंगरक्षक ट्रैक्टर से बच्चे को खींच कर किडनैंप करने के फिराक में थे. उन्होंने बताया कि मुखिया के साथ के लोगों ने शिक्षकों को बंदूक की बट से पिटाई कर अधमरा गर दिया था. हालांकि इस संबंध में जब  BJP नेता कृष्ण शाही से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया. सूचना पर स्थानीय विधायक सह सचेतक रामसेवक सिंह, कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शिक्षकों से घटना की जानकारी ली.   AVBP एवं संघ के कार्यकर्ता आयुष शाही ने इस बारे में फेसबुक पर बताया कि गार्ड ने बच्चे को ट्रैक्टर से खिंचा नही,वो उसे उतारकर पत्थर फेंकने का कारण पूछना चाहता था.
मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर पंचायत की मुखिया शांता शाही वापस घर जा रही थीं. उसी दौरान बरी धनेश विद्यालय के छात्र ट्रैक्टर पर सवार हो कर जा रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने मुखिया की गाड़ी पर कंकड़ फेंक दिया, जिससे गाड़ी में सवार अंगरक्षक ट्रैक्टर पर सवार लालबाबू मांझी के पुत्र को खींच कर ट्रैक्टर से उतार रहे थे. शिक्षकों के बीच-बचाव में अंगरक्षकों ने उनकी पिटाई करदी, साथ ही एक शिक्षक को गाड़ी से रौंद दिया.  हथुआ के एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, इंस्पेक्टर विमल कुमार, सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धमर्नाथ बैठा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों के आक्रोश के कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. शिक्षकों के बेहतर इलाज के लिए डीएस डॉ उषा किरण वर्मा, डॉ विमल कुमार,अस्पताल प्रबंधक फरहा रहमान  पहुंच गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने  प्रदर्शन किया। पुलिस ने •ाीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया. इस लाठी चार्ज में कई स्थानीय लोगों तथा शिक्षकों को चोट आर्इं.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com