स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अभावग्रस्तों को राष्ट्रीय एकता से जोड़ने का संकल्प
बेतिया. biharkatha.com स्थानीय पीजी छात्रावास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद के 154 वीं जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू, प्रदेश कार्यकारी सदस्य आनंद कुमार, आर्यन अग्निहोत्री एवं नगर मंत्री सुजीत कुमार ने किया। संचालन नगर के संस्कृति कला प्रमुख सुमन सौरभ ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य धंरंजन कुमार ने करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों का अनुशरण करते हुए भारतीय संस्कृति अछूण बनाने राष्ट्र की एकता,अखंडता तथा समाज में गिरी कंदराओं एवं झुगी झोपड़ियो में निवास करने वाले अभाव ग्रस्त बंधुओं को राष्ट्र की एकता से आतपरोत होने को कहा, साथ ही नव भारत के कर्णधार युवाओं को स्वामी विवेकानंद के इस 154 वें जयन्ती पर संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा एवं समाज में जागृति लाने का संकल्पित हो युवा। वहीं नगर मंत्री सुजीत कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद एक साधारण परिवार में जन्म लेने के वावजुद कभी हार नही मानी और पूरे देश में भारत और भारत के संस्कृति को गौराविंत्त किया,उसी प्रकार देश के युवाओं को देश के विकाश और संस्कृति के प्रति सक्रीय रहना चाहिए वहीँ प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य आर्यन अग्निहोत्री ,आनंद कुमार,नगर सह मंत्री राहुल पांडेय,नितेश पटेल,रजनीश गोस्वामी,रंजन कुमार ,चन्दन कुमार ,आशुतोष तिवारी ऍम जे के कॉलेज अध्यक्ष रवि पटेल स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु के शिखर तक पहुचाने के लिए हम सभी युवाओं को एक साथ मिलकर स्वामी जी के आदर्शों को अपनाते हुए भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करना है इस मौके पर अभिषेक कुमार,राहुल कुमार ,नितीश कुमार,बैभव ओझा,विवेक पांडेय ,रंजन कुमार,रणधीर यादव ,शिवम कुमार,रंजन राज ,रवि कुमार,राहुल सिंह,आनंद कुमार आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed