सिवान : बेटियों ने लगातार चौथी बार जीती चैम्पियनशिप
बरुणेश आनन्द बरुण संसू ,मैरवा(सिवान): क्षेत्र की बेटियो ने बिहार राज्य हैन्डबाल संघ द्वारा पूर्णिया के विद्या निकेतन स्कूल में आयोजीत 8 से 10 जनवरी 2017 तक उन्नीसवीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैन्डबाल चैम्पियनशिप में लगातार चौथे वर्ष जीत हासिल कर इतिहास रचा जिला हैन्डबाल के सचिव संजय पाठक ने बताया कि जिला की बेटियों ने नवादा को 17-5, भागलपुर को 20-3,मधुबनी को 18-5,व पटना को 30-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया व .फाइनल में बेगुसराय को 30-16 से हराकर सिवान को लगातार चौथी बार बिहार चैम्पियम बनाया उन्होने आगे कहा कि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाङी का आवार्ड रिंकू कुमारी को तथा गोलकीपर का सर्वश्रेष्ठ आवार्ड जिला के हीं धर्मशीला कुमारी को मिला .टीम में शामिल खुशबू कुमारी ,प्रेमशीला कुमारी ,ईन्दू कुमारी ,मनिशा कुमारी ,राधा कुमारी ,गायत्री कुमारी ,मधु कुमारी ,दीपान्ती कुमारी ,नीभा कुमारी ,सुश्मिता कुमारी व टीम मैनेजर विवेक कुमार सिंह को स्वर्ण पदक आयोजक के तरफ़ से प्रदान किया गया टीम के चैम्पियन बनने पर जिला अध्यक्ष इश्टदेव तिवारी ने सभी सदस्यो के जिला में आने पर सम्मानीत करने की बात कही ,उपाध्यक्ष काशिनाथ मिश्र, सुनिल दुबे,मुनिब अन्सारी ,उमेशचंद्र श्रीवास्तव साहित कई लोगों ने शुभकामनाएॅ दी।
मध्य विद्यालयों ने आयोजित की प्रतियोगिता
biharkatha.com मैरवा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालयों में विभिन्य आदेशो के आलोक में बुधवार को प्रतियोगिताएॅ आयोजीत हुयी। शिक्षा पदाधिकारी राजकुमारी देवी ने कहा कि तरंग कार्यक्रम राज्य परियोजना निदेशक पटना के निर्देशानुसार हो रहा है। जिसमें कक्षा 6 से 8 के बच्चों के बीच दौङ, लंबीकूद, कबड्डी, वाॅलीबाल, पेंटिंग, क्वीज, सुगम संगीत, वर्ड कंपटीशन, कविता लेखन तथा कंप्रीहेंसन होगा 11 और 12 को मध्य विद्यालयों में इसे अनिवार्यतः कराना है। 13 जनवरी तक चयन की सूची संकुल को देनी है संकुल समन्वयक संकुलाधीन विद्यालयों के चयनित बच्चों के बीच 18, 19 और 20 जनवरी को प्रतियोगिता कराकर चयन सूची 24 जनवरी तक बीआरसी पर देंगे।जहाॅ से प्रखण्ड स्थत पर चयन 28, 30 और 31 जनवरी को प्रतियोगिता द्वारा होगा जिसकी सूची 4 फरवरी तक जिले में भेजी जायेगी पुनः जिले स्तर पर चयनित बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होगी।वही मद्यनिषेध को लेकर भी कई विद्यालयों में प्रतियोगिताहुई जिसमें मध्य स्तर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे मद्यनिषेध के प्रचार- प्रसार हेतु चित्रांकन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिये।यह कार्यक्रम जिला शिक्षा परियोजना सीवान के निर्देशानुसार आयोजित हुयी। इसमें भूकम्प सुरक्षा तथा बचाव से संबंधित तथ्यो पर प्रकाश डाला गया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed