शिक्षक को भ्रम जाल में फ़साने का प्रयास कर रही है सरकार: रणदीप
गोपालगंज . biharkatha.com . शिक्षकों को सामान काम के बदले सामान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा देतें हुए सातवें वेतन का लाभ की माँग से शिक्षकों का ध्यान भटकाने को लेकर अपनी बातों से भ्रम जाल में फ़साने में लगी है सरकार। उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ की जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह ने कही। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की सरकार हमे सहायक शिक्षक मानते हुए हमारी दोनों माँगो को पूरा करें। बैठक के अंत में श्री सिंह ने बताया कि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व बिहार के अन्य संगठनों को मिला कर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है। सभी संगठन मिलकर जो घोषणा करेंगे उसे पूरी ताकत के साथ जिला में सफल बनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह , संचालन महामंत्री विनय कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री अमरेंद्र प्रधान ने किया। बैठक को राजेश प्रसाद , मनीष कुमार , नगनारायण सिंह , कनिष्क कुमार , जीतेन्द्र कुमार साह, दिलीप कुमार , उमेश यादव , प्रिन्स कुमार , अमित पांडेय , नीरज पांडे , प्रमोद कुमार , मनोज कुमार , अमरेंद्र साह , सुभाष कुमार , अनिल सिंह , शशि शर्मा , नागेंद्र प्रसाद , वंदना शर्मा , सीमा कुमारी , रत्ना कुमारी आदि ने संबोधित किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed