महाराजगंज सांसद ने लिया कई कार्यक्रम में भाग
सिवान. biharkatha.com महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को कपियां गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। सामाजिक कार्यकर्ता देवकुमार सिंह के निधन पर आयोजित कार्यक्रम में परिजनों को सांत्वना दी। मौके पर संजय सिंह, पतिराम सिंह आदि मौजूद थे। वही दरौंधा प्रखंड के रामगाढ़ा पंचायत के मर्दनपुर गांव में स्थापित रौशन बीएड कॉलेज के उद्धाटन समारोह के अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षक ही स्कूली बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे सकते हैं । शिक्षक जितने अनुभवी होंगे बच्चे उतने ही प्रतिभावान व मेधावी होंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बीएड कॉलेज की स्थापना पर निदेशक सह रासोलपा नेता मदन यादव समाज का प्रखर पुरोधा बताते हुए उन्हें बधाई दी जिनके प्रयास से मर्दनपुर जैसे छोटे गांव का पुरे देश व दुनिया में जायेगा । बड़े नोटों को बंद करने प्रधानमंत्री के फैसले की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा की पीएम के इस कदम से देश के आर्थिक सुधार में मदद मिलेगी । समारोह को एमएलसी टुनाजी पाण्डेय, डॉ प्रो चन्द्रमा सिंह, प्रो सुबोध कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख इम्त्याज अहमद व सीवान सांसद पुत्र हैप्पी यादव, पूर्व मुखिया सुनील राय आदि ने संबोधित किया । संचालन अधिवक्ता पी पी रंजन द्विवेदी ने किया । मौके पर संजय सिंह, नीरज सिंह, रवि कुमार सिंह, टुनु सिंह, मनु सिंह, गौतम यादव व बलिराम यादव आदि मौजूद थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed