लालू की माँ मर्छिया देवी के प्रतिमा को माल्यार्पण कर मौन तोड़ेंगे प्रदीप देव
गोपालगंज (biharkatha.com). तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने को नवरात्र में मौन धारण पर बैठे राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के वरिय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव के निजी सचिव प्रवीण गुप्ता के अनुशार राजद नेता प्रदीप देव 10 ओक्टूबर को विधिवत रूप से हवन करने के एक दिन बाद 11 ओक्टूबर को राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव की माता स्वर्गीय माँ मर्छिया देवी को माल्यार्पण करने के बाद अपना मौन धारण तोड़ेंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय के योद्धा श्री लालू प्रसाद यादव को जन्म देने वाली माँ को सामाजिक न्याय की कुल देवी का उपाधि दिया जाना चाहिए। श्री देव के अनुसार आदरणीय लालू प्रसाद यादव से यह मांग किया जाएगा कि स्वर्गीय माँ मर्छिया देवी को सामाजिक न्याय की कुल देवी का दर्जा राज्य सरकार द्वारा दिया जाय।
उन्होंने बताया कि हम 10 दिनों तक सामाजिक न्याय के उभरता हुवा सितारा भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने को लेकर मौन धारण पर रहा, साथ ही वनारस के विद्वान गुरुओं द्वारा अनुष्ठान भी कराया, अनुष्ठान और मौन धारण के दौरान यह निर्णय लिया की क्यू न सामाजिक न्याय के योद्धा को जन्म देने वाली स्वर्गीय माँ मर्छिया देवी को माल्यार्पण कर ही मौन धारण तोडु। श्री देव के अनुसार माँ मर्छिया देवी को सामाजिक न्याय की कुलदेवी कहने से गरीबो, दलितों, शोषितो, पिछडो,एवं अतिपिछड़ों को बल मिलेगा। आने वाला हमारा नया पीढ़ी भी सामाजिक न्याय को मजबूत करने वाले इस परिवार के बारे में जानेगा। इसी लिए यह निर्णय लिया गया कि सामाजिक न्याय की कुलदेवी माँ मर्छिया देवी को माल्यार्पण कर भाई तेजस्वी यादव जी के लिए आशिर्वाद लेकर ही मौन धारण तोडना उचित होगा। उन्होंने बताया कि राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्य्क्ष प्रगति मेहता जी से दिशा निर्देश लेकर राजद सारण और चम्पारण में समाज के नया पीढ़ी के युवाओं को लालू प्रसाद यादव जी के सामाजिक न्याय को परिभाषित कर के बताने का काम करेगा ताकि समाज का नया पीढ़ी भी लालू यादव जी के सामाजिक न्याय का कार्य , उनके नीति, सिद्धान्त,एवं बिचारो से अवगत हो सके ।
मौके-रामएकबाल यादव, अरबिन्द यादव,सुनील राम, अलोक गुप्ता,समिंद्र कुमार, विश्वकर्मा गुप्ता, मंजर भाई,अनुज कुमार सिंह, अमलेश यादव, नगीना महतो, आदि थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed