तेजस्वी यादव के लिए हर तरह का संघर्ष संभव : प्रदीप देव
गोपालगंज (Biharkatha.com)। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने को लेकर “मौन धारण” पर बैठे राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वरिय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव के निजी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि “मौन धारण” के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव सारण, और चम्पारण, के अतिपिछड़े समाज के युवाओं में राजनैतिक चेतना भर कर जाग्रति पैदा करेंगे। उन्होंने बताया कि अतिपिछड़े समाज के युवाओं में सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना की कमी है। राजद अतिपिछड़ा प्रोकोष्ठ सारण, और चम्पारण में अतिपिछड़े युवाओ में सामाजिक, राजनैतिक, चेतना भरकर समाज और अधिकार के प्रति जागृत करेंगे। तथा राज्य सरकार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव द्वारा अतिपिछड़ा समाज के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को जन जन तक पहुचाया जाएगा।साथ ही अतिपिछड़े समाज के युवाओं को राजद, एवं राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद के नीतिओ एवं सिधान्तो से अवगत करा कर उन्हें राजद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जोड़ने का काम किया जाएगा। तेजस्वी यादव के पछ में राज्य के अतिपिछड़े युवाओ को गोलबंद करने हेतु प्रदेश अध्य्क्ष श्री प्रगति मेहता से दिशानिर्देश लेकर कार्यक्रम का सुरूवात करने पर भी विचार विमर्श चल रहा है।
प्रदेश अध्य्क्ष श्री प्रगति मेहता जी के देख रेख में अतिपिछड़ा प्रकोठ को हाईटेक बनाने का कवायद चल है। जल्द ही प्रदेश अध्य्क्ष के निगरानी में राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का वेवसाइट तैयार करा कर लंच किया जाएगा।अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियो को सोशल साइट से जोड़ा जाएगा। एवं पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा । श्री देव के अनुसार राजद ही अतिपिछड़ों की मूल पार्टी है एवं राजद ही अतिपिछड़ा हीत की बात करती है इन सभी बिचारो से अतिपिछड़े समाज के युवाओं के अवगत कराया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार के जन बिरोधी नीतिओ कोभी जन जन तक पंहुचा कर केंद्र सरकार के जनविरोधी चेहरा को जनता के बीच बेनकाब किया जाएगा।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed