तरवारा में शहाबुद्दीन समर्थको ने निकाला कैंडल मार्च
सिवान (biharkatha.com). तरवारा जी बी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर गुरुबार के देर संध्या राजद कार्यकर्ता गजाधर सिंह, शम्भू तिवारी व कमरुद्दीन एराकी के संयुक्त अध्यक्षता में मुह पर काला पट्टी लगा कर बाजार के सभी मुख्य सड़को पर कैंडिल मार्च निकाला गया। बर्तमान बिहार के मुखिया नितीश कुमार के बिरुद्ध कैंडिल मार्च में शामिल लोगो ने अपने अपने हाथो में तकथियो पर नारे लिखे हुए थे। वही समर्थको का कहना था की सिवान के पूर्ब राजद सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन कानून व न्यायालय का सम्मान करते हुए सुचना मिलते ही बिना वारंट के ही न्यायालय में कर दिए जो निर्दोष होने का मुख्य प्रमाण है अगर निर्दोष नही होते तो आत्मसमर्पण नही करते। वही बिहार सरकार की जम कर आलोचना करते हुए कहा की अब इस राज्य में न्याय की बात करना ही दुश्वार है कब निर्दोष को इस राज्य में दोषी बना दिया जायेगा कहना मुश्किल है। यही नही बिहार सरकार पूर्ब सांसद के जनाधार से घबरा कर उन्हें गलत तरीके से जेल भेज दिया जिसकी जबाब सिवान की भोली भली जनता मुख्यमंत्री नितीश कुमार को आगामी लोक सभा चुनाव में देगी। किसी भी निर्दोष को जेल भेज देने से उसका जनाधार कम नही होगा। सिवान जिले के लिए विकाश पुरुष डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जो किया है उसे जनता भूली नही है और आज भी यह जनता अपने राजद नेता डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन को चाहती है। इस कैंडिल मार्च में ललन यादव, मजहर आलम, राजेश्वर सिंह, सैयद अतहर हसन, अलगू मास्टर, फजलुद्दीन अहमद, अधिवक्ता मोबिन, मोहम्मद जलालुद्दीन, सुरेश प्रसाद, हसनजान अंसारी, अमजद अली, मुन्ना खाँ, मनन एराकि, तबरेज आलम, कबीर यादव, रामछबिला यादव, साकिब अली, मोहम्मद जफ़र, अब्दुल मनान, असगर आलम व तौसीक आलम के अलावा कई राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed