मोदी जी! नावाज का करो ईलाज, की नावाज का आवाज बन्द हो जाय

सिवान : नवयुवकों ने निकाला कैंडिल जूलूस।

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. सिवान/महाराजगंज अनुमण्डल शहर के नवयुवको ने उरी बेश कैप पर हुए शैतानी आतंकवादि हमले के खिलाफ कैंडिल जूलूस निकाला तथा पाकिस्तानी वजीरेआला नावाज शरीफ मूर्दाबाद पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाए तथा नावाज शरीफ का पुतला जलाया, साथ ही पाकिस्तानियो के घर में घुस कर आतंकियों को मारने का नारा लगाते हुए पुरा शहर भ्रमण किया।भ्रमण करने में लगभग हाजारो की संख्या में जलता हुआ  कैंडिल लेकर नवयुवको ने हिस्सा लिया।आगे चलकर यह कैंडिल मार्च एक सभा में विलीन होकर ,शहिद स्मारक चौक पर उरी मे मारे गए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।जहा से नवयुवकों ने अपने देश के सैनिको का हौसला अफजाई करते हुए।भारत के प्रधानमंत्रि नरेन्द्र मोदि से पाकिस्तानी सैनिकों की सुरक्षा में पल रहे आतंकवादियों के पुरे ठिकाने को नेस्तनाबूत करने की अपिल की।वही पाक समर्थित आतंकवादियो को शैतान की तरह क्यू , माँ का दुध पी है तो मेरे सैनिक भाईयो के सामने आ कर गोला बारूद चला फीर देख छठ्ठी का दुध नही पिला दिया तो कहना। नवयुवको ने अपने भारतिय सैनिको के मौंत पर काफी दुख है,कि युद्ध के दौरान शहिद होना एक दुसरी चीज है लेकिन जब हमारे सैनिक नीःहत्थे, बिना हलवा हथियार के थे तो कायराना हरकत पाक ने क्यू किया।क्यू पाक डाईरेक्ट युद्ध की घोषणा कर अपनी मुराद पूरी कर लेता।सैनिको के अदम्य साहस का भी बखुवी नृवाह करने वाले को भी सलाम किया।जिन्होने दश आतंकियो को मार गिराया है।कैंडिल जूलूस मे रवि कुमार, सोनू, पिन्टू कुमार, अरविन्द कुमार,नितिश कुमार,मृतुन्जय, मनोज कुमार, सोना कुमार के आलावे सैकडों नवयुवक थे।

श्रधांजलि सभा का आयोजन
सिवान स्थानीय विद्यालय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर,बरहन गोपाल,सीवान में जम्मू कश्मीर के उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में मारे गए वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  आशुतोष कु. मिश्र  ने कहा की यह हमारे राष्ट्र पर किया गया सबसे बड़ा हमला है। इस घटना से हमें सबक लेने की आवश्यकता है,यह हमारे लिए शर्मनाक घटना है। हमें इसका मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। विद्यालय के आचार्य  सचिदानंद रायने कहा की राजनीतिक बयानबाजी से बचते हुए हमें संयम से काम लेने की आवश्यकता है।  विजय जी ने कहा की इसमें कोई शक नहीं की इस घटना में पाकिस्तान का हाथ है अब हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी वहीँ  रवि श्रीवास्तव जी ने कहा की संयुक्त राष्ट्र सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हमें पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए। विद्यालय के भैया शिवांश ने कहा कि देश को पाकिस्तान में घुसकर  करवाई करनी चाहिए। भैया अभिषेक रंजन ने कहा पाकिस्तान सदैव ऐसा कार्य करता ही रहा है। उसे इसमें सुधार करना चाहिए। बहन शिफ़ा खान एवं बहन आकृति अपना रोष प्रकट करते हुए कहा की पाकिस्तान के ऊपर आर्थिक व् व्यापारिक प्रतिबन्ध लगाना चाहि






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com