योग की दुनिया में सीवान का डंका, चैंपियनशिप में आठ मैंडल के साथ प्रथम स्थान
राजेश राजू/सीवान (Biharkatha.com )
24 और 25 सितम्बर 2016 को कंकड़बाग पटना में हुए छटवीं बिहार राज्य योग प्रतियोगिता के लिए सिवान जिले से सिवान योग एसोशियसन के 16 सदस्यीय योग खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें शामिल सभी खिलाडियों ने अपना जौहर दिखाते हुए प्रतियोगिता में सफल होकर सिवान जिले के लिए आठ मैडल जीते। मैडल जितने वालों में 8 से 11 आयु वर्ग में ब्रजेश कुमार सिन्हा ने गोल्ड मेडल, 11 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में देव कुमार गुप्ता ने सिल्वर मैडल एवं शिवम कुमार ने ब्रोंज मैडल, 14 से 17 आयु वर्ग में रितु राज ने गोल्ड मैडल एवं छोटू कुमार ने ब्रोंज मैडल, 17 से 21 वर्ष के आयु वर्ग में किशन चौरशिया ने गोल्ड मैडल एवं मोहित कुमार ने ब्रोंज मैडल, 21 से 25 वर्ष आयु वर्ग में रितेश कुमार सिन्हा ने गोल्ड मैडल, इस तरह से पांचों आयु वर्ग में अपना दबदबा बनाते हुए ओवर आॅल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान भी प्राप्त करते हुए सिवान जिले का नाम रौशन किया। टीम कोच के रूप में गए डॉ.सुनील कुमार ने बताया की इसमें से प्रथम एवं दुसरे स्थान प्राप्त किये पांच खिलाड़ी नवम्बर 2016 झारखण्ड में होने वालें राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर संरक्षक श्री राजीव रंजन, अध्यक्ष श्री संजय पाठक, एवं मिडिया प्रभारी श्री अरविन्द पाठक, व्यवस्थापक डॉ. शाकिर हुसैन एवं राजा खान ने जीत पर बधाई एवं शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि ये सभी योग के खिलाडी सिवान योग एसोशिएसन के बैनर तले स्थानीय गाँधी मैदान सिवान में बिना किसी सुविधा के अभ्यास करते है अगर इन्हें सुविधा मिले तो ये राष्ट्रीय ही नहीं अन्तराष्ट्रीय योग का प्लेयर बन कर सिवान, बिहार के साथझ्रसाथ देश का भी नाम रौशन कर सकते है
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed