यहां मौत को बुला रहे हैं बिजली के लटके हुए तार ; सीवान के दरौंदा की दस खबरें पढ़िए एक साथ
स्कूल के ऊपर लटक रही है मौत, प्रशासन को नहीं कोई सुध
परवेज अख्तर. दरौंदा (सीवान)। दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दरौंदा के पास बिजली के खंभे के धंस जाने से बिजली का तार विद्यालय के उपर कई दिनों से लटका हुआ है. इसकी चिंता बिजली विभाग को नहीं है. बताया जाता है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मिट्टी धंस जाने से बिजली का पोल काफी नीचे झुक गया है. जिससे बिजली का तार विद्यालय के गेट पर काफी नीचे लटका हुआ है. उसी गेट से बच्चे विद्यालय में आते-जाते हैं. जिसके कारण कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है. इस विद्यालय में रोजाना करीब एक हजार बच्चे पढ़ने आते हैं. उनके साथ कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है. यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में यहां बिजली का पोल लगाया गया है. और यह इतनी जल्दी धंस गया. इसको लेकर विभाग के खिलाफ तरह-तरह की बातें हो रही हैं. और विभाग इस मामलें में उदासीन दिख रहा है. अगर जल्द-जल्द से बिजली के तार को ठीक नहीं किया जाता है तो यहां होने वाली दुर्घटना बिजली विभाग की लापरवाही होगी. ग्रामीण टुनटुन प्रसाद, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, नीरज सिंह, भिक्षु यादव, सुदामा राय, द्वारिका प्रसाद, उमा राम, संजय मांझी आदि ग्रामीणों ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर बिजली विभाग झुके हुए तार को ठीक नहीं कराता है तो प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
दरौंदा में तीन से पंच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ
दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी एवं शिवमंदिर के परिसर में आगामी तीन से सात अगस्त तक चलने वाले पंच दिवसीय षिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. यज्ञ समिति के सदस्य झलकू साह, शशि कुमार, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में पहले दिन तीन अगस्त को कलश यात्रा से यज्ञ प्रारंभ होगा. दूसरे दिन चार अगस्त को पंचांग पूजन एवं संस्कार, तीसरे दिन पांच अगस्त को मूर्ति का अधिवास तथा संस्कार, चौथे दिन नगर भ्रमण, रात्रि शयन तथा अष्टयाम प्रारंभ, पांचवे तथा अंतिम दिन सात अगस्त को अष्टयाम की पूणार्हूति एवं षिव प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा इत्यादि का कार्यक्रम होगा एवं सात अगस्त को ही रात्रि में शिव विवाह का भी आयोजन किया गया है. पूजा समिति ने बताया कि इस महायज्ञ में प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन का भी आयोजन किया गया है. इस यज्ञ में प्रवचनकर्ता श्री श्री 108 चन्द्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा होेंगे. यह यज्ञ श्री श्री 108 श्री बद्री नारायण दास जी की देखरेख में संपन्न होगा. यज्ञ के आचार्य पंडित रूद्र प्रताप द्विवेदी होंगे.
शोकाकुल परिजनों से मिले सांसद
दरौंदा. प्रखंड के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार अखिलेश्वर कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह की पत्नी शोभा देवी की असमय मृत्यु की खबर सुन भाजपा सांसद ओमप्रकाष यादव ने रविवार को शोकाकुल परिजन से मिलकर सांत्वना दिया तथा ढांढस बढ़ाया. सांसद के साथ मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, मुखिया संजय यादव, प्रभुनाथ यादव, मंटू तिवारी, श्रीकांत प्रसाद चंद्रवंषी, वषिष्ठ नारायण सिंह, विजय गिरि, आदि ष्षामिल थे.
दरौंदा पोस्ट आॅफिस से त्रस्त हैं ग्राहक
दरौंदा. पिछले तीन महीने से दरौंदा पोस्टआॅफिस के खाताधारक दर-दर घूम रहे हैं. सुविधा के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सावधि जमा का हाल तो और बुरा है. खाताधारकों के द्वारा एजेंट को पैसा दे देने के बावजूद सब-पोस्टमास्टर का आदेशा हुआ है कि एक प्रतिशत ब्याज देने के बाद ही पैसा जमा होगा. गलती विभाग की और सजा ग्राहक को. यहां के सैकड़ों ग्राहक आंदोलन के मूड में हैं और इसका निदान तुरंत नहीं किया जाता है तो ग्राहक हर हाल में आंदोलन करेंगे.
ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर आज
दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में सोमवार को ग्रामीण प्रषिक्षण षिविर का आयोजन श्रम अधिकार दिवस के रूप में किया जा रहा है. इस आषय की जानकारी श्रम पदाधिकारी जगमोहन मांझी ने दी.
सिसवन में खतरे के निशान से ऊपर पहुंची सरयू, इंजीनियरों ने तटबंधों पर बढ़ाई चौकसी
दरौंदा. सरयू नदी गंगपुर सिसवन में उफान पर है. यह नदी खतरे के निषान से उपर बह रही है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह आठ बजे नदी का जलस्तर 57.11 मीटर दर्ज किया गया. यहां खतरे का निषान 57.04 मीटर है. सरयू का जलस्तर सुबह में लाल निषान से 7 सेमी अधिक रहा. ष्षनिवार को पूरे दिन नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होती दिखी. संवाद प्रेषण के वक्त नदी का जल स्तर खतरे के निषान से 11 सेमी अधिक था. दरौली में लाल निषान 60 मीटर है. यहां सरयू खतरे के निषान से महज 4 सेमी नीचे बह रही है. दोनों जगहों पर पानी बढ़ने की खबर है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियरों ने पानी बढ़ने के मद्देनजर नदी के तटबंध पर चैकसी बढ़ा दी है. एहतियात के तौर पर सिसवन थाने के समीप बालू भरे बोरे रखे गए हैं. सीओ रामेष्वर सिंह व जेई संतोष कुमार ने बताया कि तटबंध पर धीरे-धीरे दबाव बन रहा है लेकिन तटबंध सुरक्षित है.
स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन
दरौंदा . सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीइओ गुलाम सरवर ने बताया कि कार्यषाला में प्रखंड के सभी स्कूलों के एचएम, सीआरसी, बीआरपी ने भाग लिया. कार्यषाला में स्वच्छता संबंधी पाठ पढ़ाया गया. सरकार से प्राप्त 35 प्रष्नों के प्रपत्र के जवाब देने के लिए लेकिन इसके पहले एचएम को प्रायोगिक रूप से स्वच्छता के कार्य करके दिखाने होंगे. बीइओ ने कहा कि कार्यषाला के बाद सभी विद्यालयों में स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित करना है. जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति, बाल सांसद, षिक्षक एवं ग्रामीणों को ष्षामिल कर उनके सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाना है.
ट्रक से आशा कार्यकर्ता को कुचलने की प्राथमिकी
दरौंदा . सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग पर ट्रक के धक्के से घायल आषा मीरा के बयान पर सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी में आषा मीरा के दिए गए फर्द बयान पर किया गया है. आषा कार्यकर्ता मीरा ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल सीवान में टाउन थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत तिवारी को दिया था. बयान में कहा गया है कि 21 जुलाई को आषा दिवस से भाग लेकर वापस घर लौट रही थी तभी सिसवन की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने उनलोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. जिसमें चंद्रावती व मीना भी घायल हुई थी. इलाज के लिए सीवान जाने के क्रम में मीना की मौत हो गई. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने कहा कि मीरा के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बीइओ ने किया योगदान
दरौंदा. सूबे में बीइओ को भारी पैमाने पर तबादले के बाद ष्षुक्रवार को दरौंदा में बीइओ हरिहर झा ने योगदान दिया. इसके पूर्व बीइओ अजय कुमार थे. योगदान के बाद बीइओ ने कहा कि षिक्षण कार्य में कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी. षिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले षिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed