पढ़िए सीवान की दिनभर की अच्छी-बुरी 12 खबरें

Siwan MP

सांसद ने पुल व संपर्क पथ के लिए 15 लाख देने की घोषणा की

शामपुर के अब्दुल हसन की पहल पर आपसी सहयोग से शुरू हुआ था निर्माण
पुल बनने से महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लोग होंगे लाभान्वित
सांसद के घोषणा की हो रही है सराहना
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. बसंतपुर। आखिरकार शामपुर के अब्दुल हसन उर्फ मेंही मियां की पहल रंग लाई। जनसहयोग से पुल व संपर्क पथ के शुरू हुए निर्माण को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का भी सहयोग मिल ही गया। शनिवार देर शाम गांव में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने निर्माण के लिए अपने मद से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रखंड के शामपुर व भगवानपुर के मुड़ा गांव के बीच धमही नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को काफी असुविधा होती थी। कई गांव के लोगों को कई किलोमीटर की अधिक दुरी तय कर आना.जाना पड़ता था। लोगों ने कई जनप्रतिनिधियों से निर्माण की गुहार लगाई। बावजूद सब बेअसर रहा। तब शामपुर गांव के अब्दुल हसन ने पुल बनवाने की ठानी। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर चचरी पुल के निर्माण पर मुहर लगवाई। सहयोग की राशि भी इकठी करनी शुरू की गई। किसी माध्यम से सूचना सांसद तक पहुंची। शनिवार को सांसद गांव पहुंचे। वहां पहले से ही सैकड़ो लोग मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने जैसे ही पुल निर्माण के लिए 15 लाख देने की घोषणा की। लोगों ने ताली बजा इसका स्वागत किया। अवसर पर सांसद ने कहा कि निर्माण में राशि बाधक नहीं बनेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र तिवारी व मंच संचालन रामजी सिंह ने किया। अवसर पर पवन सिंहए रामायण सिंहए संजय पाण्डेयए रेणु देवीए देवंती देवीए आलीम मियांए मोण्मैनुद्दीन आदि मौजूद थे।

चीनी मिल की जमीन मापी को ले दो पक्ष आपस में भिड़े
सीवान। चीनी मिल पचरुखी की जमीन मापी कराने गए डॉ बिक्रम चौहान व स्थानीय बिधायक श्यामबहादुर सिंह के समर्थक रविवार की सुबह आमने सामने भीड़ गये तथा दोनों पक्ष में मारपीट के दौरान कई समर्थक मामूली रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि डॉ बिक्रम चौहान चीनी मिल परिसर में मंदिर से सटे जमीन को बैंक से नीलामी के दौरान खरीदा है। जब की जदयू विधायक नीलामी को गैर कानूनी करार देते हुए उक्त भूमि पर स्थानीय किसानों का हक बता रहे है। बिधायक का कहना है कि सेंट्रल बैंक का चीनी मिल मालिक पर बकाया सिर्फ 80 लाख रुपया है और बैंक जमीन के ऊपरी समान को बेचकर कर इससे अधिक की रकम वसूल कर चुका है इसके अलावा पहले भी जमीन का कई पार्ट की नीलामी बैंक करके मोटी रकम वसूल चूका है। साथ ही स्थानीय किसानों के गन्ना का बकाया व मजदूर की मजदूरी का भुगतान भी बैंक नही कर रहा है। बैंक गन्ना का रसीद व मजदूरी का पर्याप्त कागज के नाम पर पूरा पैसा गटकना चाहता है। जब की बिक्रम चौहान के समर्थक नीलामी में ली हुई भूमि को हर हाल में कब्जा के मूड में है। हालां की स्थानीय ग्रामीण बिधायक के पक्ष में एक जुटता दिखाई दे रहे है उनका कहना है कि मिल की जमीन पर अगर सरकार उधोग धंधा लगाती है तो ठीक है नही तो भू माफियाओं के खिलाफ उग्र आंदोलन के साथ ही जमीन को भू माफियाओ को जमीन पर किसी भी हाल में कब्जा नही होने देने के मूड में है थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया कि चीनी मिल परिसर के विवाद की सुचना मिली है लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नही की है।

तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सीवान बसंतपुर। पुलिस ने शनिवार की रात विभिन्न गावों में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सारण के मशरख थाने के बंगरा गांव के राजू साह के अलावा थानाक्षेत्र के कोड़र गांव के शंभु प्रसाद व रामपुर के बसंत कुमार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक
सीवान बसंतपुर।गोरेयाकोठी पुलिस ने शेखपूरा गांव के एक दवा दुकान के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार तिवारी के दुकान पर बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। दुकानदार भागने में सफल रहा। दवा दुकानदार पर चोरी की बाइक रखने की एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
संभावित बाढ़ के खतरे को ले अधिकारी ने की बैठक
बसंतपुर। लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में रविवार को महाराजगंज डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बाढ़ आने की स्थिति में की जाने वाली सभी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही कई निर्देश भी दिए। बाढ़ आने के संभावना पर भी विस्तृत चर्चा की। बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा व सीओ पंकज कुमार से कई जानकारी ली। अवसर पर बीसीओ नितिन रौशन व अन्य कर्मी मौजूद थे।
नबीगंज प्रमुख कार्यालय का शुभारंभ आज
सीवान बसंतपुर। लकड़ी नबीगंज प्रखंड प्रमुख बबिता देवी के कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को होगा। विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंहए सारण के बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह आदि भाग लेंगे। जानकारी प्रमुख ने दी।
तीन बाइक की चोरीएलोगो मे भय व आक्रोश
सीवान महाराजगंज थाना क्षेत्र मे 12 घटे मे तीन बाइक कि चोरी होने से लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश व्यात हैए मुख्यालय के नखास चौक से दारौदा थाना क्षेत्र के हाथोपुर निवासी मोतीलाल चौधरी बीती रात नखास चौक स्थित मदन सिह के घरभोज मे खाना खाने के लिए अपने बाइक को मकान के सामने लगाकर खाने के लिए चले गये जब खाना खाकर आये तो देखा कि बाइक नही थीएवही दुसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के अफराद मोर से पकज कुमार साह के बाइक उनके दुकान के सामने से अज्ञात चोरो ने चुला ली थीएवही राजेन्द चौक से केयर इडिया के मैनेजर मृत्युजय कुमार के बाइक शहर के राजेन्द चौक स्थित एक होटल के पास से शनिवार को करीब तीन बजे दिन में अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। मृत्युजय कुमार ने थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी को ले आवेदन दिया है। इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है।
बीईओ ने हेडमास्टर का वेतन रोक किया जबाब तलब
सीवान रघुनाथपुर शनिवार को ग्रामिणो के शिकायत पर डमनपुरा विद्यालय का जांच बीईओ योगेर्न्द प्रसाद ने किया ! लोगो के आरोप पुर्णतरू सही मिलने पर बीईओ ने हेडमास्टर का वेतन बन्द कर दिया ! हेडमास्टर की घोर लपरवाही व अनियमीता के बदौलत चौबीस घंटो के लिये जबाब तलब किया !ए बीईओ ने बताया कि संतोष प्रद जबाब नही मिलने परहेडमास्टर जय किशोर माझी पर करवाई के लिये वरीय पदाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा !
मोटरसायकल के अनियंत्रित हो गिरने से दो युवक घायल
सीवान दरौली ध्स्थानीय थाना क्षेत्र के टोक्का चट्टी पर मोटरसायकल से गिरने पर दो युवक घायल हो गये । बताया जाता है कि दरौली रघुनाथपुर सड़क के टोका चट्टी पर रविवार को रघुनाथपुर की ओर से आ रही मोटरसायकल के अनियंत्रित होने से मोटरसायकल पर सवार दो युवक गीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक आसांव थाना के तियर के बीस वर्षीय संदीप शर्मा व अनीश शर्मा 14 वर्ष है। टोक्का चट्टी के ग्रामीणों ने घायलो को दरौली पीएचसी लाया। जहाँ डॉक्टरों ने इलाज कर स्थिति गंभीर देखते हुवे सीवान सदर रेफर कर दिया। वही दरौली गुठनी सड़क पर अगसडा गांव के समीप मोटरसायकल चालक ने साइकिल सवार को धक्का मार घायल कर दिया। घायल दरौली के सोनवर्षा निवासी पैंसठ वर्षीय सुदिष्ट तिवारी है। जिनका इलाज दरौली पीएचसी में कर सीवान सदर रेफर कर दिया गया।
शराब धंधेबाज रगें हाथ गिरफ्तार
सीवान रघुनाथपुर शनिवार को थाना क्षेत्र के पंजवार गॉव में सअनि दिनेश कुमार सिह ने शराब समेत धंधेबाज को देर शाम में गिरफ्तार किया !एसिह ने बताया कि संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गॉव निवासी व प्ररवंड विकास मित्र बिहारी राम का पुत्र मिथिलेश कुमार राम अपने घर में अवैध दारू बिक्री करता था ! उसने पॉच लिटर अवैध दारू के साथ गिरफ्तार किया ! धंधेबाज ने मनमानी ढंग से अपने घर में शराब का बिक्री पूर्व से करता था ! सिह ने अपने थानाध्यक्ष सरोज कुमार को शराब समेत धंधेबाज को सौंप दिया ! कुमार ने उत्पाद अधनियम के तहत कांड सं०ए77ध्16 प्राथमीकी दर्ज करके रविवार को सीवान जेल भेज दिया !
एक वारन्टी गिरफ्तार
सीवान रघुनाथपुर शनिवार को थाना क्षेत्र के रवुजवॉ गॉव में संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक वारन्टी को गिरफ्तार किया ! कुमार ने बताया कि वारन्टी काफी दिनो से न्यायालय से अनुपस्थित चल रहा था ! न्यायालय के निर्देश पर उक्त गॉव निवासी राम ईश्वर बरनवाल को घर से गिरफ्तार किया गया ! रविवार को सुबह में वारन्टी को सावान जेल भेज दिया गया !

शिक्षक से हथियार के बल पर मोटर साइकिल की लूट 

तरवारा (सिवान)
जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन पंचायत के मुर्गिया टोला गाँव के समीप हथियार के बल पर एक शिक्षक से अपराधियों ने मोटर साइकिल व मोबाइल लूट ली I इस घटना को लेकर पीड़ित शिक्षक इसी थाना क्षेत्र के पतरहटा गाँव निवासी जीतेन्द्र सिंह के लिखित आवेदन पर पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित शिक्षक जीतेन्द्र सिंह ने यह उल्लेख किया है कि मैं बीती रात्रि इसी थाना क्षेत्र के बाबा मोड़ से अपनी दुकान से घर लौट रहा था कि तभी उक्त स्थान पर एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधी घेर लिए और पिस्टल का भय दिखाकर मेरी मोटर साइकिल व मोबाइल छीन फरार हो गए इस सन्दर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष लालन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लूटी गई मोटर साइकिल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है





Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com