छात्रों से आलू छिलवाने और चावल की बोरी ढुलवाने वाला बेशर्म हेडमास्टर!
कसदेवरा बंगरा मिडल स्कूल में डीपीओ ने की जाँच, हमेशा विवाद में रहते है इस स्कूल के हेडमास्टर
बिहार कथा
महाराजगंज(सीवान)। महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा बंगरा मध्य विद्यालय की जाँच डीपीओ संघमित्रा वर्मा ने की। डीपीओ इस स्कूल में एमडीएम में हमेशा मिल रही शिकायत पर स्कूल पहुँची और छात्रों के लिए बन रहे खाने की जाँच की। डीपीओ ने नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर से स्पस्टीकरण देने का निर्देश दिया। यह विद्यालय हमेशा से ही विवाद व चर्चा में रहा है। कभी एमडीएम में घटिया भोजन देने तो कभी स्कूल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं होने को लेकर, तो कभी शिक्षकों के समय से स्कूल नहीं आने को लेकर या छात्रों से एमडीएम का खाना बनाने में बच्चों से आलू छिलवाने का मामला। हमेशा ही यह स्कूल विवाद में रहा है। अभी एक माह पूर्व एमडीएम में अनियमिता को लेकर छात्रों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा करते हुए महाराजगंज अफराद रोड को जाम कर दिया था, तब मौके पर पहुँच बीडीओ रवि कुमार ने लोगों को समझाबुझा कर मामला को शांत कराया था और हेडमास्टर का वेतन रोकने का निर्देश दिया था। यह स्कूल एमडीएम को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। एमडीएम प्रभारी राम दर्शन प्रसाद के कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी यहाँ कोई सुधार नहीं हुआ। एमडीम में गड़बड़ी की शिकायत की जाँच पिछले महीना डीईओ विश्व्नाथ विश्वकर्मा भी कर चुके है और उन्होंने गड़बड़ी पाकर हेडमास्टर को फटकार भी लगाई थी। इसके वावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। एमडीएम का खाना बनाते समय बच्चों से आलू छिलवाने और चावल का बोरा ढुलवाने की खबर को हिंदी दैनिक आज ने प्रमुखता से छापा था, जिससे शिक्षा बिभाग की खूब किरकिरी हुई थी। खबर को लेकर गुरुवार को डीपीओ ने स्कूल में बन रहे भोजन का निरीक्षण कर हेडमास्टर को फटकार लगाते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed