#siwan corona news update today

 
 

सिवान : रघुनाथपुर बाजार में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए कंटमेंट जोन के वार्ड में सैनिटाइजर कराई गई।

रघुनाथपुर के 6,7,8 नंबर वार्ड कंटमेंट जोन घोषित रघुनाथपुर प्रखंड में शनिवार के दिन तक कोरोना के 77 केस सामने आये हैं। प्रखंड मुख्यालय के रघुनाथपुर बाजार में कोरोना संकट को देखते हुए रघुनाथपुर के 6, 7 व 8 नंबर वार्ड को कंटमेंट जोन घोषित किया जाने के बाद से सब्जी मंडी,डाक घर से लेकर चैनपुर स्टैंड के सील कर दिया गया व रघुनाथपुर छपरा मुख्य मार्ग को छोड़ कर कंटमेंट जोन को बांस व रसी से सील कर दिया गया व कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर स्थानीयRead More


सीवान रघुनाथपुर : कोरोना महामारी से बचने के लिए पी कुमार द्वारा साबुन,मास्क,सैनटाइजर का वितरण किया गया।

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कई समाजसेवी व हम सभी ने अपने घर की खुशियां मनाने का अंदाज बदल से लिये है जैसे जन्म दिन,शादी की सालगिरह या पुण्यतिथि समेत कई कार्यक्रमों को अब अलग अंदाज से मनाने लगे हैं अपनों के साथ दूसरा कभी भला करने का अपने जीवन में नया तरीका अपनी चाहिए इसी सिलसिले में। पतार बाजार के न्यू मार्केट में प्रांगण में स्वर्गीय राम कुमारी देवी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पतार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीपRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com