तलाशी का खौफ, गंजी व गमछा पहन दे रहे परीक्षा

Bihar-Katha-header-black-and-redछपरा। बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा चल रही है। नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासन के तरफ से काफी शख्ती बरती जा रही है। कपड़े उतरवाकर छात्रों की तलाशी हो रही है। इस तलाशी बचने के लिए छात्र बिना कपड़े ही परीक्षा देने आने लगे। छपरा के एक कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई होती नहीं है व परीक्षा में कड़ाई होती है। हर दिन तलाशी के नाम पर छात्रों को जलील किया जाता है। गेट पर तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए जाते हैं। इससे बचने के लिए हम गंजी व गमछा में ही परीक्षा देने आ गए।
वहीं, परीक्षा हाल में दूसरी तरफ नकल की भी तस्वीर दिखी। तलाशी के खौफ से छात्र ने कपड़े उतार दिए दूसरे निर्भिक होकर परीक्षा हाल में चिटिंग कर रहे थे। कई कॉलेजों में परीक्षा हाल के अंदर सरेआम नकल हो रही थी। छात्र अर्जुन ने कहा कि कॉलेज में तो पढ़ाई ही नहीं होती है। जूता पहनकर आना भी मना है। बार-बार के जांच से बचने के लिए बिना कपड़ा पहने परीक्षा देने आए हैं। http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com