मुरलीधर शुक्ला सीवान गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

**

बिहार कथा,सिवान (एनाएतुल्लाह “नन्हे”) जिला परिषद सभागार में विगत दिनो विश्व भोजपुरी परिषद नई दिल्ली एवं सीवान हिंदी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 142 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित किया गया था जिसमें सीवान जिला के विविध क्षेत्र से पाँच विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था | राष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्घाटनकर्ता आर•एन• यादव, मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता यादव, युवा नेता व समाजसेवी तारिक जफर गनी, डॉ• जनार्दन सिंह के हाथों डॉ• अमित कुमार, डॉ• अवधेश राय, वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पाठक एवं युवा लोक गायिका प्रज्ञा पुष्प को सम्मानित किया गया था | उक्त आयोजन में अस्वस्थ होने के कारण वरिष्ठ लेखक, पत्रकार, साहित्कार, चिंतक एवं प्रेरक वक्ता मुरलीधर शुक्ला उपस्थित नहीं हो पाए थे | विश्व भोजपुरी परिषद बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक युवा साहित्यकार व शिक्षक डॉ• मन्नू राय तथा आयोजन समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह ने शहर के शुक्ल टोली स्थित उनके आवास पर जाकर “सीवान गौरव सम्मान-2022” से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर प्रदान किया | डॉ• मन्नू राय ने बताया कि सीवान की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में मुरलीधर शुक्ला द्वारा संपादित की गई पुस्तक “सोनालिका” एवं सीवान केंद्रित सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि पर निरंतर सारगर्भित लेखन एवं संवाद के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है | सोनालिका के संपादक मुरलीधर शुक्ला को यह सम्मान मिलने पर सीवान वासियों में खुशी की लहर है तथा डॉ• अशोक प्रियमवद, डॉ• मंसूर आलम खान, राजन कुमार, शिक्षक नेता मंगल कुमार साह, वसी अहमद गाैसी, हरिवंश कुमार, नवाब अंसारी, संजय कुमार यादव, राघवजी राय, अभिषेक भारद्वाज, डॉ शंभू यादव “संगम”, सुभाष राय, दिलीप कुमार शर्मा, दीपक कुमार प्रसाद, आनंद प्रकाश, विक्रान्त ठाकुर, ललन यादव, देव प्रकाश सिंह, हेमंत कुमार सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने श्री शुक्ला को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है |






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com