वे आए और बोले – बाबा का हाल बा और गोली मार कर चल दिए

वे आए और बोले – बाबा का हाल बा और गोली मार कर चल दिए 

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. गोपालगंज में ठेकेदार शंभू मिश्रा के हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें जो एफआईआर दर्ज हुई है, उसे ज्यों का त्यों पढिए :-

मेरा नाम अतुल उपाध्याय उम्र-49 वर्ष,पं.विद्यापति उपाध्याय, सा. नयागांव तुलसियां, थाना-मीरगंज, जिला-गोपालगंज का निवासी हूं. आज दिनांक 09/05/2020 को उचकागांव के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना बयान, बिना भय लालच के अंकित करवा रहा हूं कि आज सुबह समय करीब- 07:45 बजे बरवामठ किसान भवन में रहकर काम करते थे. जैसे ही मृतक शंभू मिश्रा पं.-नरेंद्र मिश्रा, सां. बभनी, थाना-कटेया, जिला-गोपालगंज के साथ बैठे हुए थे तब तक दो मोटरसाइकिल से छ: व्यक्ति आये तथा दोनों मोटरसाइकिल पर एक-एक व्यक्ति मोटरसाइकिल को चालु हालत में ही रखे थे जिसका नाम (1) नागेंद्र यादव पिता- राम विलास यादव, सं. नयागांव जयनन, थाना-मीरगंज, जिला गोपालगंज (2.) सोनू यादव पिता-गरजू यादव, सां. सरेया टिढीघाट, थाना हुसैनगंज, जिला-सिवान दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ही बैठे रह गए तथा दोनों मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति उतर कर पास में आकर उसका नाम (3) मन्नू तिवारी पं. स्व. वशिष्ट तिवारी, सा. नयागांव तुलसियां, थाना मीरगंज, जिला गोपालगंज (4) उमेश शाही पिता मैनेजर साही, सा. चैनपुर, थाना हथुआ, जिला गोपालागंज, (5) मुकुल राय पिता नामालुम सा. कोरेया, थाना भोरे , जिला-गोपालगंज (6)अजीत राय पिता नामालुम सा. विशुनपुर, थाना याादवपुर – जादोपुर – विशुनपुर, थाना- यादवपुर, जिला-गोपालगंज ने अपने हाथ में लिए देशी कट्टा पिस्टल से अंधाधुन फायरिंग करने लगे जिसे शंभू मिश्रा, पिता नरेंद्र मिश्रा, सा. बभनी, थाना-कटेया, जिला-गोपालगंज को गोली लगी जिसे वही पर गिर गए तथा इसकी सूचना थाना को दिये तब हमलोग इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लाये जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया. गोली मारने से पहले चारो लोग बोले कि का बाबा का हॉल बा इसके बाद सभी चारो लोग गोली मारकर भाग गए.
यही मेरा बयान है जो मै पढ व पढाकर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपरोक्त सभी नामजद व्यक्ति के द्वारा आपसी रंजिस को लेकर गोली मारकर हत्या कर दिये जो पूर्व से विवाद चल रहा था.
अतुल उपाध्याय
09/05/2020
7258939297

गवाह
1. अरविंद ओझा, पिता स्व.रामजी ओझा, ग्रा.डेमुसा, थाना भटनी, जिला-देवरिया 9450701312
2. सुनिल सिंह, पिता स्वं. जदीश सिंह, सो. सोहटी, थाना कटेया, जिला गोपालगंज, 9934709818
3.प्रभाकर मिश्रा, गो. रामपुर बुजुर्ग, बनकटा, जिला.देवरिया, उ.प्र. 9918972005
4.उमेश मिश्रा, पि.नरेंद्र मिश्रा, सा.बभनी, थाना कटेया, जि. गोपालगंज, 9939416955

रजिस्टर्ड उचकागांव पी.एस. केस नंबर—132/2020तिथि 08/05/2020यूएस 302/120बी, 34 आई.पी.सी. एंड 27 आर्मस एक्ट



« (Previous News)



Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com