गरीबों की मदद के लिए आगे आया हथुआ राज परिवार

सुनील कुमार मिश्र
बिहारकथा, गोपालगंज।कोरोना वायरस से लॉक डाउन हुए कस्बाई शहर हथुआ के जरुरतमंद लोगों के बीच हथुआ राज परिवार की ओर से शनिवार को राहत सामग्री के 500 पैकेट का वितरण किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह 9 बजे से हथुआ पैलेस के उत्तरी गेट पर राहत सामग्री का वितरण पूरे दिन किया गया। हथुआ राज परिवार के महाराज कुमार कौस्तुभ मणि प्रताप साही की पहल पर व उनके निजी कोष से शहर के गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को भोजन उपलब्ध कराने और राहत पहुंचाने के लिए राजकर्मियों द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किया गया। इस पैकेट में चावल,आटा, दाल, तेल ,सब्जी ,साबुन आदि की व्यवस्था थी। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। हथुआ राज द्वारा संचालित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुंवर ने बताया कि यह सामग्री एक परिवार के लिए एक सप्ताह तक के लिए पर्याप्त होगी। कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री के पैकेट पहुंचाए। हथुआ महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही के दिशा निर्देश में व्यवस्था में इस्टेट ऑफिसर एसएन शाही,अतुल राय मनीष तिवारी, गुड़िया मिश्रा, रजनीश कुमार आदि लगे हुए थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed