मस्कट में काम करने वाले गोपालगंज के चार मजदूरों की मौत

गोपालगंज : ओमान के मस्कट में पाइपलाइन की एक परियोजना में सुरंग बनाने का काम कर रहे छह बिहारी मजदूरों की दबकर मौत हो गयी. यह हादसा रविवार की देर रात का है. मृतक मजदूरों में गोपालगंज के दो और सीवान के चार शामिल हैं. ओमान में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना मंगलवार को परिजनों को दी. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
‘टाइम्स ऑफ ओमान’ के मुताबिक पाइपलाइन परियोजना के तहत सुरंग बनाने का काम चल रहा था. भारी बारिश के बीच सभी मजदूर 14 मीटर नीचे सुरंग में काम कर रहे थे. अचानक बारिश का पानी अंदर चला गया. पानी के साथ कंक्रीट भी सुरंग में प्रवेश कर गया, जिससे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. ओमान की पब्लिक अथॉरिटी फॉर सिविल डिफेंस एंड एंबुलेंस (PACDA) के अधिकारियों ने मृतक मजदूरों के परिजनों को बताया कि 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों का शव बाहर निकाला गया. हादसे की खबर सोमवार को भारतीय दूतावास को दी गयी.
इधर, मृतक छह मजदूरों में एक की पहचान नगर थाने के मठ सहदुलेपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील भारती के रूप में की गयी. वहीं दूसरे की पहचान उचकागांव निवासी के रूप में की जा रही है. चार अन्य सीवान जिले के रहनेवाले हैं, जिनकी पहचान के लिए प्रशासन के अधिकारी पड़ताल में जुटे हैं. पीड़ित परिजनों की ओर से डीएम अरशद अजीज को आवेदन देकर शव वतन मंगाने की गुहार लगायी गयी है. इस संबंध में डीएम ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. गोपालगंज के दो लोगों की मौत हुई है. शव वतन मंगाने के लिए गृह विभाग से पहल की जा रही है.
Related News

सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More

भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed