सवाल करनेवालों को ‘देशद्रोही होने’ का तमगा थमाकर निकलने वाले जवाब तो देने होंगे

जय शंकर गुप्त
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारा काम मारना है लाशें गिनना नहीं। यानी हमारी वायु सेना ने शवों की गिनती नहीं की। पाकिस्तानियों ने बताया नहीं! तो फिर हमारे खबरिया चैनलों को 200,250,300 और 400 आतंकियों के मारे जाने के आंकड़े किसने दिए और फिर किस गिनती के आधार पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह जी ने 250 का आंकड़ा बताया!
वायु सेना के शौर्य और उनके एयर स्ट्राइक पर किसी को, कम से कम मुझे तो कतई संदेह नहीं! लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक1 और नोटबंदी के बाद आतंकवाद की कमर टूट जाने के दावे का क्या हुआ! तबसे हमारे कितने जवान आतंकवाद की भेंट चढ़ शहीद हो गए। हम किसी के राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिए शहीद जवानों और आतंकवादियों के शव कब तक गिनते रहेंगे।
आप सवाल करनेवालों को ‘देशद्रोही होने’ का तमगा थमाकर निकल नहीं सकते। सवाल तो होंगे और जवाब भी देने होंगे, आज नहीं तो कल।
(वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त के फेसबुक टाइमलाइन से साभार)
Related News

महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed