जानिए नीतीश कुमार किस तरह से ठगते हैं भाजपा-राजद को

अरुण कुमार
बिहार में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के पास ही अपना जनाधार है। शेष पार्टियां इन्हीं दोनों के कंधों पर सवार होकर पहले अपना उल्लू सीधा करती हैं फिर इन्हें ही आंखें दिखाती हैं। इस खेल के सबसे बड़े और शातिर खिलाड़ी नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी को साम्प्रदायिक कहकर राष्ट्रीय जनता दल की गोद में बैठ गए फिर कुछ ही दिनों बाद राष्ट्रीय जनता दल को भ्रष्टाचारी कहकर भारतीय जनता पार्टी की गोद में बैठ गए। ये दोनों पार्टियां ठगाने के लिए अभिशप्त हैं। यदि त्रिकोणीय मुकाबला हो तो बीजेपी और राजद को फायदा होगा बाकी छोटी पार्टियां नीतीश सहित खत्म हो जाएंगी। इन दोनों पार्टी के नेतृत्व को हिम्मत कर इस बार बिहार में त्रिकोणीय मुकाबले के लिए माहौल तैयार करना चाहिए.
अरुण कुमार के फेसबुक टाइमलाइन से साभार
Related News

महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed