ये क्या गोपालगंज में फ्लॉप हो गया ब्राह्मणों का परशुराम जयंती कार्यक्रम!

गोपालगंज जिले में ब्राह्मणों की संख्या लगभग सात लाख है। वही इस समाज से जिले में राजनीतिक स्तर पर ब्राहमण समाज से दो विधायक एक विधान परिषद सदस्य और जिला परिषद अध्यक्ष है, लेकिन ब्राहमण समाज द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती में भाग लेने के लिए किसी भी नेता के पास समय नही है। जबकि राजनीतिक रूप से इनका कद बढ़ाने में इस समाज के लोगो ने अपनी बहुत सारी कुर्बानिया दी है। जिले के विधानपरिषद आदित्य पांडेय जी ने तो इतना तक कह दिया कि मेरे पास समय नही है । मैं केवल ब्राह्मणों के वोट से ही नही चुनाव जीता हु । वही बैकुंठपुर विधायक मिथलेश तिवारी जी वादा करके कार्यक्रम में भाग लेने नही आए। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय जी का कार्यक्रम के वक्त मोबाइल स्विच ऑफ था । वे भी वादा करने के बाद कार्यक्रम में नही आए। जबकि सीवान जिले के विधानपरिषद श्री टुन्नाजी पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने बेबाक तरीके से ब्राहमण समाज के मनोबल को बढ़ाने का काम किया । हजारो की संख्या में उपस्थित भीड़ ने वादा कर के कार्यक्रम में नही पहुंचने वाले नेताओं को कोसती हुई देखी गयी। गोपालगंज जिले के ब्राहमण समाज के इन जनप्रतिनिधियो के रवैये से जिले के ब्राह्मण अपने आप को ठगे हुए एवम असहज महसूस करने लगे है। अगर यही स्थिति बनी रही जब अपने लोग ही पराए हो जाएंगे तो एक दिन इन जनप्रतिनिधियों की हालत न घर के न घाट के कही की नही रहेगी।
( शैलेश कुमार पाण्डेय के फेसबुक टाइमलाइन से साभार )
« बिहार में लडकियों को बडी सौगात : इंटर पास करने पर 10 हजार, ग्रेजुएशन पर मिलेंगे 25 हजार (Previous News)
(Next News) चाचा ने 7 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार »
Related News

महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed