जनक राम ने लोकसभा में उठाया सासामुसा मिल हादसे का मुद्दा, कहा- मिल मालिक के खिलाफ दर्ज हो हत्या का केस

बिहार कथा ब्यूरो, नई दिल्ली. बॉयलर ब्लॉस्ट मुद्दे को सांसद जनक राम ने आज लोकसभा में उठाते हुए इस प्रकरण में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की मांग की. जनक राम ने बिहार कथा को बताया कि सुबह जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को समझ कर अपनी सक्रियता दिखाते हुए लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन से अपनी बात सदन रखने के लिए समय मांगा. उन्होंने लोकसभा में यह मांग की कि सासमुसा चीनी मिल मालिक के खिलाफ धारा 302 के खिलाफ मामला दर्ज हो, तथा मृतकों के परिजनों को बीस—बीस लाख का मुआवजा तथा घायलों को तत्काल 10—10 लाख की राहत राशि दी जाए. उन्होंने कहा कि यह पूरा हादसा चीनी मिल मालिक की लापरवाही के कारण हुआ. पुराने बॉयलर का उपोग कर गरीब मजदूरों की जान से खिलवाड किया गया है.इसलिए हादस में मिल मालिक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए.
ज्ञात हो कि गोपालगंज के सासमुसा चीनी मिल में बॉयलर फटने से छह पांच मजदूरों की मौत हो चुकी है और 10 लोग झुलस गए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने शुगर मिल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही इसको लेकर जनता में आक्रोश की संभावना को देखते हुए घटना में मरे लोगों के परिजनों को 4-4 लाख का अनुदान देने की घोषणा की.

यह भी पढें — सासामुसा शुगर मिल में ब्वॉयलर फटने से तीन यादव समेत 5 की मौत, 10 झुलसे, बवाल से बचने सीएम ने किया 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com