सासामुसा के मिल में हर दिन हो रही थी 25 हजार क्विंटल उख की पेराई, अब हरखुआ मिल में जाएगा वहां का गन्ना

बिहार कथा, गोपालगंज. कुचायकोट थाने के सासामूसा चीनी मिल में हर दिन 24 से 25 हजार क्विंटल गनने की आवक थी. हादसे के बाद यह मिल बंद कर दिया गया है.इससे किसानों को नुकसान न हो इसके लिए सासामुसा आने वाले गन्ना ट्रकों को गोपालगंज के हरखुआ चीनी मिल की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. गोपालगंज के गन्ना पदाधिकारी शंकर नारायण लाल ने बताया कि सासामुसा मिल हादसे के बाद वह मिल बंद हो गया है, पता नहीं कब तक चालू होगा, लेकिन इससे किसानों को क्षति न हो, इसलिए सासामुसा की ओर पेराई के लिए आने वाले गन्ना वाहनों को गोपालगंज के हरखुआ मिल में व्यवस्था की गई है.इस प्रकरण में माले के नेताओं ने कहा कि सासामूसा मिल पूर्व से ही जर्जर अवस्था में है। मिल चलने लायक नहीं रहने के बाद भी इसे चलाया जा रहा था। वहीं मजदूरों को 130 रुपए से 160 रुपए की दैनिक मजदूरी दी जाती थी। मिल के जर्जर स्थिति में रहने के कारण रस की टंकी फट गई।
यह भी पढें
सासाामुसा मिल हादसा : गोरखपुर में जिंदगी और मौत के बीच झुल रहे हैं दो घायल, चल रही है केवल धुकधुकी
जो मिल चलाने लायक नही थी, उसे चला कर मुनाफा कमा रहा था सासामुसा का मिल मालिक
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
[…] […]