पागल मीडिया पूछ रहा है-किसान बोतल का पानी क्यों पी रहे थे? अरे महाराज, किसानों का आंदोलन है. भिखारियों और पुजारियों की सभा नहीं
मीडिया पगला गया है. पूछ रहा है कि आंदोलनकारी किसान बोतल का पानी क्यों पी रहे थे? अच्छा खाना क्यों खा रहे थे?
अरे महाराज, किसानों का आंदोलन है. भिखारियों और पुजारियों की सभा नहीं है.
एक भैंस कितने में आती है, पता है? एक अच्छी भैंस बेचने से एक सेकेंड हैंड कार आ जाएगी.
और एक बीघा जमीन कितने की होती है? खासकर अगर जमीन बहुफसली सिंचित हो तो? किसान अपनी जमीन का एक टुकड़ा बेच दे तो? मतलब समझते हो इसका. और नहीं समझते हो तो काहे के पत्रकार है. मंदिर जाओ. आरती की थाली लेकर मांगो.
किसान मालिक हैं देश के.
निठल्ले, मंगते नहीं हैं पुजारियों की तरह. मेहनत का खाते हैं.
खूब पीएंगे बोतल का पानी. और बोतल का पानी नहीं पीएंगे तो कौन सा पानी पीएंगे? जंतर मंतर पर आपके बाबूजी ने नल लगा रखा है क्या? या वहां कोई हैंडपंप खुदा है. प्याऊ का सिस्टम भी तो आप खा चुके हैं.
धर्म कर्म से लेना देना होता, तो कनॉट प्लेस के सेठ लोग घर के गेट पर चार घड़े ही रखवा देते. वह तो होगा नहीं.
जब पता है कि जंतर मंतर में पब्लिक आती है, तो पानी के दो टैंकर नगरपालिका क्यों नहीं लगवा देती? एक एक नल का कनेक्शन ही दे दे. नगरपालिका तो केंद्र सरकार के सीधे अधीन है.
मुद्दे की बात यह है –
फसल का सही दाम दो. कीमत को कंट्रोल मत करो. खाद-बीज वाजिब कीमत पर दो. बाकी वे खुद संभाल लेंगे.
किसानों को सरकार लूटें मत. इतना ही तो वे चाहते हैं.
दिक्कत यह है कि सरकार और बैंक लुटेरे हैं. वरना ट्रैक्टर लोन का इंटरेस्ट रेट कार लोन से डेढ़ गुने से ज्यादा क्यों होता?
अपने नाम पर तीन एकड़ खेती की जमीन न हो तो ट्रैक्टर लोन नहीं मिलता. लेकिन आपके पास अपनी कार खड़ी करने की 15 फुट की जमीन न हो, तो भी कार लोन मिल जाएगा.
ये है समस्या.
फिर भी किसान है. मालिक है देश का. बोतल का पानी पी लिया, तो हुलसिए मत. मरी हालत में भी जिस जमीन पर बैठा है, उसकी कीमत ज्यादातर संपादकों की कुल हैसियत से ज्यादा है.





Nii kyoki dharti Putra nii

किसानो की जाति लिख देते तो मजा आ जाता !…और देखें



Kyun Dilip C Mandal Sir

Anjali Sharma

Vo aadmi hiway PR h na ki thane me…

Chandarpal Saini






Or bechare modi bhakat ko to ye bhi ni pta ki jantar mantar delhi me h ya up me…

नही …
दलित किसान नही हो सकता !…और देखें








Khivraj Singh मंडल जी जब से इंडिया टुडे ने आप को निकाला उसके बाद भी आप के चेले ही काम कर रहे हैं नोएडा में तमिलनाडु के किसानों का क्या काम है यह आंखों देखा हाल









Anas Bari भक्त – बताइये तमिल किसान हवाई जहाज़ से लौटे हैं!
मैं – ग़लत, तमिल किसान तमिलनाडु एक्सप्रेस से कल रात निकले हैं, 10.35 पर…और देखें

Anas Bari



अब्दुल रहींम कायमखानी बहन के लोड़े पूरे देश को बदनाम करने आए है


Ravi Giri



ये है समस्या.






Awadhesh Kumar मीडिया पगला गया है. पूछ रहा है कि आंदोलनकारी किसान बोतल का पानी क्यों पी रहे थे? अच्छा खाना क्यों खा रहे थे?
अरे महाराज, किसानों का आंदोलन है. भिखारियों और पुजारियों की सभा नहीं है.…और देखें



किसान हक़ मांग रहे हैं, भीख नहीं।

निकले हुए पेट, मिस्टर इंडिया जैसे मसल्स, गोरा रंग, नकली नरमुंड (असली थे तो बताइए कि किसकी कब्र से खोदकर …और देखें

अच्छा हुआ कि इन भाड़े के टट्टुओं की पोल खुल गई और यह दुम दबाकर भागने को मजबूर हो गए ..अब यह खुलासा हो र…और देखें








शानदार।












Sandeep Baslas अरे मंडल बाबा
शाम को cm ने आश्वासन दिया और सारे कथित गरीब गायब दिल्ली से…और देखें

Sandeep Baslas एक बात और बताओ
ये खोपड़ियां कहाँ से आईं और किनकी थीं???…और देखें

_____________________…और देखें

किसानो की जाति लिख देते तो मजा आ जाता !…और देखें


ये जो लोग तथाकथित तमिलनाडु के किसान बनकर दिल्ली में धरना दिए बैठे हैं , इनका नेता शेख हुसैन है (फोटो )। ये कभी किसान नहीं रहा। ये इ वी रामास्वामी की द्रविड़ पार्टी पेरियार का कार्यकर्त्ता है।
इनकी सभी मांगे राज्य सरकार स…और देखें


हरिशंकर तिवारी पर छापा पड़ता है तो पूरे ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल जाता है, हर दल का ब्राह्मण तिवारी क…और देखें




वैसे ही धरातल का पानी पातळ से भी निचे जा चूका है !!



यही अकेला वर्ग है जो साम्प्रदायिकता से निपट सकता है।

Santoshsingh Rathore किसान बहुत संपन्न थे. एक्टर भी संपन्न ही होते है. चलो अंत भला सब भला.
हाँ सरकार ने लूटना कब से शुरू किया? यह खबर अखबार में आयी नहीं थी. और यह कौनसी सरकार ने शुरू किया? केन्द्र या राज्य ने? सब बातें अखबार में नहीं आती. मिले हुए है.












Bhanwar Khemraj Singh #इसी_के_साथ_ही तमिलनाडू के कलाकार ओह्हः सॉरी किसान लग्ज़री AC बस सेवा का आनंद उठाते हुए पाए गए?
?
?
?




Deviprasad Tiwari


राजकुमार पासवान



Bharat Bhushan Khanna


Bharat Bhushan Khanna


Jitendra Singh Bhati ये क्या है बे अक्ल के दुश्मनों, मंडल जी के ससुराल वाले लेफ्ट पार्टियों के सदस्य है ,कोई किसान नहीं☺




90 हज़ार की अच्छी भैंस 10 लीटर दूध देने वाली।

Deviprasad Tiwari


रंजन जैन




राजकुमार पासवान


Chandarpal Saini मंडल बिकाऊ क्लम है …जो य़े लिखे सच्चाई उसके उल ही होती है …



Jitendra Singh Bhati


Bharat Bhushan Khanna


रंजन जैन


रंजन जैन





अम्मा मंगलसूत्र
अम्मा मिक्सी…और देखें

Pratap Sahoo




अब्दुल रहींम कायमखानी


अब्दुल रहींम कायमखानी


अब्दुल रहींम कायमखानी


अब्दुल रहींम कायमखानी


beraham janwar media.















भिक्खु म्हात्रे



Related News

महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed