मुंह के छालों से लेकर सिरदर्द तक ठीक कर सकता है करेले का रस!

नई दिल्लीः यूं तो करेला खाने में कड़वा होता है लेकिन इसके बहुत फायदे हैं. आज आचार्य बालकृष्ण जी बता रहे हैं करेले के इन्हीं फायदों के बारे में.

सिरदर्द में करेला यदि आपको बहुत तेज दर्द है और सिरदर्द जा ही नहीं रहा है तो करेले की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाएं. इससे सिरदर्द में आराम मिलेगा.

मुंह के छालों में करेला कई बार मुंह के छालों के इलाज के लिए लोग उल्टे-सीधे उपाय करते हैं. नतीजन मुंह के छाले सही होने के बजाय बिगड़ जाते हैं. कई बार ये कैंसर का भी रूप ले लेता है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं. बल्कि करेले का इस्तेमाल करें. करेले का रस निकालें. उसमें मुलतानी मिट्टी मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे छालों पर लगाएं.अगर मुलतानी मिट्टी नहीं है तो भी करेले के रस को छालों पर रूई से लगा सकते हैं. मुंह के छालों पर लगाकर लार बाहर निकालें.अगर करेले की पत्तियां मौजूद नहीं है तो करेले के छिलके का रस निकालकर आप छालों पर लगाएं. आराम मिलेगा.






Comments are Closed

Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com