फल पका या नहीं, बताएगी मशीन
वाशिंगटन। एमआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने हाथ से चलने वाले एक नये उपकरण का विकास किया है, जिसके जरिये इस चीज का पता लगाया जा सकता है कि फल पका है या नहीं। पराबैगनी प्रकाश में फल के छिलके में क्लोरोफिल के रंग को देखकर उपकरण इस बात का पता लगा सकता है कि फल कितना पका है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस तरह के उपकरण थोक सेब विक्रेताओं के लिए खास तौर पर मददगार साबित हो सकते हैं, जिन्हें कई बार स्टॉक भेजते समय अनिर्णय की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इससे किसानों को भी फसल काटते समय यह समझने में आसानी होगी कि उनकी फसल पक गयी है या नहीं।
« ‘बदबू गुजरात की’ लेने के लिए बच्चन आमंत्रित (Previous News)
(Next News) 534 कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार »
Related News
IRCTC आपको सीट चुनने की आज़ादी क्यों नहीं देता ?
क्या आप जानते हैं कि IRCTC आपको सीट चुनने की अनुमति क्यों नहीं देता है?Read More
Comments are Closed