समुद्र की लहरों से बिजली बनाने की योजना में सरकार

गडकरी ने बताया, ज्वारीय लहरों से ऊर्जा उत्पादन पर काम जारी 
इस्राइली तकनीक के उपयोग से परियोजना हो सकती है सफल
एजेंसी
पणजी। इस्राइली प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके समुद्र के ज्वार की लहरों से बिजली उत्पादन के लिए केंद्र सरकार गोवा को अपनी प्रयोगशाला बना सकती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की मौजूदगी में यहां एक कार्यक्रम में कहा, पिछले दो साल से मैं लगातार इस बात का अध्ययन कर रहा हूं कि क्या हम समुद्र में ज्वार में उठने वाली लहरों का इस्तेमाल करके बिजली पैदा कर सकते हैं। आज मुझे पता चला कि हम इस्राइली प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके इस बारे में प्रयोग करना शुरू कर सकते हैं जिससे ज्वारीय लहरों का उपयोग कर बिजली पैदा करने में मदद मिलेगी।
गोवा में परियोजना स्थापित किये जाने का संकेत देते हुए गडकरी ने कहा, यह बहुत सस्ती होगी और हमारी हरित पहलों के लिए हरित ऊर्जा बहुत महत्वपूर्ण है। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने पारसेकर से भी अपील की कि मौजूदा परिवहन व्यवस्था को परंपरागत र्इंधन से हरित र्इंधन पर लाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं। सरकार ऊर्जा और पर्यावरण की दिशा में बहुत प्रतिबद्ध है। जहां तक परिवहन की बात है, हमने हरित र्इंधन को अपनाने का फैसला किया है। दिल्ली में हमारे पास दो विद्युत चालित बसें हैं।

 






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com